महमूदाबाद:शादी के लिए प्रेमी ने कुछ समय मांगा तो युवती ने खुदकुशी कर ली. उसने फांसी से पहले प्रेमी की तस्वीर भी बनाई और सुसाइड नोट भी लिखा. युवती ने लिखा कि मम्मी डैडी..मैं फिर हार गई हूं. मैं सबके सामने एक सवाल बनकर रह गई. मुझे फिर से उसके द्वारा धोखा दिया गया. मुझे नहीं पता कि अब क्या करना है. मैं आपका सामना नहीं कर सकती. मैं नहीं चाहती कि अब और जिऊं.
पुलिस और मृतक परिवार के अनुसार पद्मुप्परम गांव के पोलेपल्ली वेंकन्ना-सारदा दंपति की दो बेटियां हैं. सबसे छोटी बेटी सरन्या (22) ने इंटर की पढ़ाई की है. वह अपने गांव में दर्जी का काम करती थी. वह अपने गांव के ही एक आदमी से प्यार करती थी. वह एक कार चालक है और किसी राजनीतिक दल के युवा प्रभाग के नेता के रूप में काम कर रहा है. इस जोड़े के बीच शादी को लेकर विवाद चल रहा था.
लड़की उससे शादी करना चाहती थी और वह कमिटमेंट के लिए तैयार नहीं था. उसने अपने माता-पिता को इसके बारे में बताया और उसके माता-पिता ने यह बात ग्राम प्रधान से कही. ग्राम प्रधान ने पंचायत में एक बैठक की और उससे शादी करने के लिए कहा. तब वह आदमी उससे शादी करने के लिए तैयार हो गया लेकिन उसने छह महीने का समय मांगा.