नई दिल्ली : अगर दिल्ली और कोलकाता जैसे शहरों में बर्फबारी हो, तो पूरा शहर कैसा दिखेगा. एक ट्विटर यूजर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए इन शहरों की कई तस्वीरें बनाई हैं. ट्विटर यूजर अंगशुमन चौधरी ने नई दिल्ली और कोलकाता की बर्फ की मोटी सफेद चादर में लिपटी एआई-जनित तस्वीरें पोस्ट कीं.
इनमें एक तस्वीर में बर्फ से ढके इंडिया गेट को दिखाया गया है, वहीं दूसरी तस्वीर में पुरानी दिल्ली की गलियों और वहां के ऐतिहासिक गेट को दिखाया गया है. चौधरी ने लिखा है कि अगर यहां पर भारी बर्फबारी होगी, तो पुराने और नए शहर किस प्रकार दिखेंगे, मैं हमेशा से इस सोच के प्रति आकर्षित रहा हूं और एआई ने मुझे इनकी तस्वीरों को बनाने में काफी मदद की है.
अंगशुमन ने दिल्ली के साथ-साथ कोलकाता की भी तस्वीरें प्रकाशित की हैं. उन्होंने बर्फ से ढके ट्राम और कारों को दिखाया है. उन्होंने मिडजर्नी सॉफ्टवेयर के जरिए इन तस्वीरों को दिखाया है.