कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने इजराइली स्पाईवेयर पेगासस (Pegasus Spyware) के जरिए फोन की कथित जासूसी मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय जांच पैनल का गठन करने का निर्णय लिया है. सोमवार को कोलकाता में राज्य सचिवालय में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया.
दो सदस्यीय आयोग की अध्यक्षता कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ज्योतिर्मय भट्टाचार्य (Jyotirmay Bhattacharya) करेंगे. उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश मदन भीमराव लोकुर इसके दूसरे सदस्य हैं.
राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस वार्ता में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल इस मुद्दे पर जांच आयोग गठित करने वाला पहला राज्य है. बनर्जी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमें लगा था कि फोन हैक किए जाने की जांच के लिए केंद्र कोई जांच आयोग गठित करेगा या अदालत की निगरानी में जांच का आदेश दिया जाएगा, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही... इसलिए हमने इस मामले की पड़ताल के लिए 'जांच आयोग' गठित करने का फैसला किया है.