कोलकाता : सीबीआई ने एक विशेष अदालत को बताया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सरकारी और सरकार प्रायोजित स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती में अनियमितता के कथित मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से दायर आरोपपत्र में गिरफ्तार राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी का नाम शामिल करने को अपनी मंजूरी दे दी है.
नियम के मुताबिक, किसी भी चार्जशीट में राज्य के मंत्री का नाम शामिल करने के लिए राज्यपाल की मंजूरी जरूरी है. चटर्जी को शिक्षक भर्ती घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता के सिलसिले में पहले 22 जुलाई, 2022 को प्रवर्तन निदेशालय और फिर सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद से पूर्व मंत्री जेल में हैं.