हल्दिया : पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी आज (शनिवार) हल्दिया, खेजुरी और पंसकुरा में रैलियां कर रही हैं. हल्दिया में रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
ममता ने कहा कि बीजेपी जघन्य पार्टी है. हल्दिया की रैली में बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा ममता ने कि बीजेपी सिर्फ झूठे वादे करती है, जहां चुनाव होता है वहां बीजेपी वादे कर चुनाव जीतती है और भूल जाती है.
पढ़ें-खड़गपुर रैली में मोदी बोले- यहां सिर्फ चल रहा माफिया उद्योग
भाजपा पर फूटा ममता का गुस्सा
रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने भाजपा पर जमकर गुस्सा निकाला. उन्होंने कहा कि बंगाल में एनआरसी को लागू नहीं होने देंगे. बीजेपी की सरकार के पास एनपीआर (NPR) और एनआरसी (NRC) कार्ड है. यदि आप अपने गांव में नहीं रहेंगे, तो परिवार का नाम हटा दिया जाएगा. देश के कई राज्यों में एनपीआर का काम शुरू हुआ है, लेकिन बंगाल में शुरू नहीं करने दिया गया हैं.
पीएम मोदी पर की तीखी प्रतिक्रिया
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बयानबाजी करते हुए ममता ने कहा कि देश के मुखिया ने बैंक बेच दिए, बीएसएनएल बेच दिया, दो दिन बाद ऐसा समय भी आएगा जब पीएम मोदी हल्दिया को भी बेच देगा. आज हालात बद से बदतर कर दिए हैं, इंसान क्या खाएगा, कहां जाएगा. पीएम मोदी ने सब कुछ बंद कर दिया है, लेकिन सिर्फ बंगाल चालू रहा और रहेगा.