दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी ने बैंक और बीएसएनएल बेच दिया अब हल्दिया भी बेच देगा : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए हल्दिया में प्रचार के लिए पहुंची ममता ने कहा कि बीजेपी भारतीय जघन्य पार्टी है. ममता ने हल्दिया की रैली में बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा, बीजेपी सिर्फ झूठे वादे करती है, जहां चुनाव होता है वहां बीजेपी वादे कर चुनाव जीतती है और भूल जाती है.

ममता
ममता

By

Published : Mar 20, 2021, 2:09 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 3:05 PM IST

हल्दिया : पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी आज (शनिवार) हल्दिया, खेजुरी और पंसकुरा में रैलियां कर रही हैं. हल्दिया में रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

ममता बनर्जी का पीएम मोदी पर तंज

ममता ने कहा कि बीजेपी जघन्य पार्टी है. हल्दिया की रैली में बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा ममता ने कि बीजेपी सिर्फ झूठे वादे करती है, जहां चुनाव होता है वहां बीजेपी वादे कर चुनाव जीतती है और भूल जाती है.

पढ़ें-खड़गपुर रैली में मोदी बोले- यहां सिर्फ चल रहा माफिया उद्योग

भाजपा पर फूटा ममता का गुस्सा

रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने भाजपा पर जमकर गुस्सा निकाला. उन्होंने कहा कि बंगाल में एनआरसी को लागू नहीं होने देंगे. बीजेपी की सरकार के पास एनपीआर (NPR) और एनआरसी (NRC) कार्ड है. यदि आप अपने गांव में नहीं रहेंगे, तो परिवार का नाम हटा दिया जाएगा. देश के कई राज्यों में एनपीआर का काम शुरू हुआ है, लेकिन बंगाल में शुरू नहीं करने दिया गया हैं.

पीएम मोदी पर की तीखी प्रतिक्रिया

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बयानबाजी करते हुए ममता ने कहा कि देश के मुखिया ने बैंक बेच दिए, बीएसएनएल बेच दिया, दो दिन बाद ऐसा समय भी आएगा जब पीएम मोदी हल्दिया को भी बेच देगा. आज हालात बद से बदतर कर दिए हैं, इंसान क्या खाएगा, कहां जाएगा. पीएम मोदी ने सब कुछ बंद कर दिया है, लेकिन सिर्फ बंगाल चालू रहा और रहेगा.

पढ़ें-राशन की डोर स्टेप डिलीवरी मामले में केजरीवाल ने बुलाई बैठक

भाजपा पर भड़कीं ममता

भाजपा पर भड़की ममता बनर्जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को बंगाल में घुसने नहीं देंगे. भाजपा बंगाल के लोगों का खून बहा रही है. उनको जला रही है. बंगाल में जगह-जगह दंगा करा रही है.

फ्री वैक्सीन के नाम पर मांगा वोट- ममता

प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा कि कोरोनाकाल के बाद जब हमनें बंगाल की जनता के लिए वैक्सीन मांगा तो हमें नहीं दिया. बिहार इलेक्शन के समय वहां की जनता को कहा था, अगर आप मुझे जीताते हैं तो मैं आपको फ्री में वैक्सीन दूंगा, लेकिन आज चार से पांच महीने हो गए, कोई वैक्सीन नहीं दिया.

पढ़ें-मैं मोदी नहीं, मुझे झूठ बोलने की आदत भी नहीं : राहुल गांधी

'बंगाल में नहीं लागू होगी NRC'

हाल ही में नंदीग्राम में हुई रैली के दौरान पैर में चोट लगने के बावजूद भी ममता आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जबरदस्त प्रचार कर रहीं है. शुक्रवार को पूर्व मेदिनीपुर के पटाशपुर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने साफ कर दिया कि वो बंगाल में कभी भी एनआरसी (NRC) लागू होने नहीं देंगी.

Last Updated : Mar 20, 2021, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details