दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : कल दिल्ली नहीं जाएंगे मुख्य सचिव - प. बंगाल मुख्य सचिव विवाद

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय सोमवार को दिल्ली नहीं जाएंगे. पश्चिम बंगाल सरकार ने अभी तक उन्हें रिलीव नहीं किया है. केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार उन्हें 31 मई को दिल्ली रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. टीएमसी ने इसे बदले की कार्रवाई बताया है.

ALAPAN BANDYOPADHYAY
ALAPAN BANDYOPADHYAY

By

Published : May 30, 2021, 5:14 PM IST

कोलकाता : केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय को सोमवार सुबह 10 बजे नई दिल्ली में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था. लेकिन सूत्रों का कहना है कि बंद्योपाध्याय कल दिल्ली नहीं जाएंगे. पश्चिम बंगाल सरकार ने अभी तक उन्हें रिलीव नहीं किया है.

अलपन बंद्योपाध्याय सोमवार दोपहर को नबन्ना में होने वाली सचिव स्तर की बैठक में भी शामिल हो सकते हैं. यहां चक्रवात यास से हुए नुकसान को लेकर मिलने वाली राहत के सिलसिले में सीएम ममता बनर्जी कल सभी सचिवों से मुलाकात करेंगी.

सूत्रों का कहना है कि अलपन बंद्योपाध्याय इस 'यास' समीक्षा बैठक में पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव के रूप में शामिल हो सकते हैं.

बता दें पश्चिम बंगाल में चक्रवात यास से हुए नुकसान का जाएजा लेने प्रधानमंत्री मोदी बंगाल पहुंचे थे. जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 30 मिनट की देरी से पहुंची थी. उनके साथ मुख्य सचिव भी देरी से पहुंचे थे. इसके बाद केंद्र ने अलपन बंद्योपाध्याय को सोमवार को दिल्ली में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया था. पश्चिम बंगाल कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी बंदोपाध्याय 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद 31 मई को सेवानिवृत्त होने वाले थे. हालांकि, केंद्र से मंजूरी के बाद उन्हें तीन महीने का सेवा विस्तार दिया गया.

राज्य सरकार को भेजे एक पत्र में कार्मिक मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भारतीय प्रशासनिक सेवा नियम, 1954 के प्रावधानों के अनुसार बंदोपाध्याय की सेवाओं को भारत सरकार में शामिल करने को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी.

इसमें राज्य सरकार को तत्काल प्रभाव से अधिकारी को कार्यमुक्त करने के लिए कहते हुए, बंदोपाध्याय को 31 मई को सुबह 10 बजे तक कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details