दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

WEEKLY RASHIFAL : आपके लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह, जानने के लिए पढ़ें इस सप्ताह का वीकली राशिफल - lal bahadur shastri jayanti

Weekly Rashifal : मेष राशि- इस सप्ताह आपको अपनी स्वास्थ्य समस्याओं पर ध्यान देना होगा, अन्यथा आप मुश्किल में आ सकते हैं. वृषभ राशि- इस सप्ताह आपके कुछ बेवजह के खर्चे आपको परेशानी में डाल देंगे. WEEKLY HOROSCOPE .

WEEKLY HOROSCOPE WEEKLY RASHIFAL from 1 OCT 2023
वीकली राशिफल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2023, 12:32 AM IST

Updated : Oct 2, 2023, 7:25 AM IST

मेष राशि : इस सप्ताह की शुरुआत थोड़ी धीमी रहेगी. आपको अपनी स्वास्थ्य समस्याओं पर ध्यान देना होगा, अन्यथा आप मुश्किल में आ सकते हैं. यदि आपके विरुद्ध कोई केस विचाराधीन है, तो इस सप्ताह उसका डिसीजन आपके पक्ष में आ सकता है और आपको उनसे बेनिफिट भी होगा. आर्थिक तौर पर यह सप्ताह अनुकूल रहेगा. आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी. हल्के खर्चे भी रहेंगे. शासन प्रशासन के लोगों में आपकी भागीदारी रहेगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह अनुकूल है. आप काफी अच्छी स्थिति में रहेंगे और आपके काम के लिए आपकी तारीफ होगी.

बिजनेस कर रहे लोगों को हल्के-फुल्के उतार-चढ़ाव के बावजूद ठीक-ठाक काम मिल जाएगा, जिससे यह सप्ताह भी अच्छा रहेगा. दांपत्य जीवन में तनाव में कमी आएगी और आपके संबंधों में सुधार देखने को मिलेगा. प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रेम जीवन को बहुत खूबसूरत बनाने की कोशिश करेंगे और अपने प्रिय के और नजदीक आने में सफल रहेंगे. स्टूडेंट्स के लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा. आप अपनी पढ़ाई पर ध्यान देंगे. आपकी कैचिंग पावर बढ़ जाएगी, जिसका आपको लाभ मिलेगा. ट्रैवलिंग के लिए यह सप्ताह अनुकूल है.

वृषभ राशि
यह सप्ताह आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में आपके कुछ ऐसे बेवजह के खर्चे होंगे, जो आपको परेशानी में डाल देंगे. आपको न चाहते हुए भी वे खर्चे करने पड़ सकते हैं. इससे आपकी पॉकेट पर बोझ पड़ेगा. अपनी सेहत का ध्यान रखें, क्योंकि सेहत में गिरावट आ सकती है और आप बीमार पड़ सकते हैं. काम में बनते-बनते रुकावट आ सकती है. इसके लिए अपने परिवार के बुजुर्गों का आशीर्वाद लें. नौकरी में समय भागदौड़ भरा रहेगा. आपको अपने काम को पूरा करने में समय लगेगा.

बिजनेस के लिए यह बेहतर समय है. आप अपनी उम्मीद से भी ज्यादा प्रॉफिट अर्जित कर पाने में कामयाब हो सकते हैं. शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन से संतुष्ट होंगे. आपके जीवन साथी को कोई बड़ी अचीवमेंट मिल सकती है, जिससे आपको भी खुशी होगी और घर में खुशियां आएंगी. लव मैटर्स के लिए यह समय बेहद कमजोर रहेगा. आपको काफी सोच समझकर कदम बढ़ाना होगा, क्योंकि आपका एक गलत कदम आपको अपने प्रिय से दूर कर सकता है. स्टूडेंट के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण समय होगा. आपको कंसंट्रेट करने में प्रॉब्लम होगी, जिसकी वजह से पढ़ाई में कमी आएगी. यात्रा के लिए सप्ताह का मध्य और अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.

मिथुन राशि
यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. सप्ताह की शुरुआत में आप अपनी इनकम को लेकर थोड़े परेशान रहेंगे. कोई आता हुआ पैसा रुक सकता है, लेकिन धैर्य रखें. अभी आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगी. आपको पेट में दर्द होने की संभावना रहेगी. बुखार भी हो सकता है या पेट में बदहजमी हो सकती है, जो आपको परेशान कर सकती है. खान-पान पर पूरा ध्यान दें. पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ सकता है.

कहासुनी के योग बनेंगे. हालांकि, जीवनसाथी से संबंध ठीक-ठाक रहेंगे. लव लाइफ के लिए भी यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. नौकरी में कुछ दिक्कतें बढ़ेंगी. कुछ विरोधी अपना सिर उठाएंगे, जबकि बिजनेस के लिए समय बेहतर रहेगा. गवर्नमेंट से भी बेनिफिट मिलने की संभावना रहेगी. एजुकेशन के लिए समय ठीक-ठाक है, लेकिन आपको अपने कंसंट्रेशन को बढ़ाने पर ध्यान देना होगा. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.

कर्क राशि
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. आप अपने कार्य क्षेत्र में कुछ नया काम करेंगे, जिससे आपका नाम होगा और आपको पदोन्नति मिलने के प्रबल योग बनेंगे. आपका इंक्रीमेंट भी हो सकता है और सैलरी भी बढ़ेगी, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. यदि आप किसी बिजनेस में लगे हुए हैं, तो यह समय अपने कुछ पुराने कॉन्टेक्ट्स को खंगालने का है. उनसे आपके बिजनेस को सपोर्ट मिलने का समय आ गया है. बिजनेस में आपको अपने दोस्तों का भी सहयोग मिलेगा.

वैवाहिक जीवन के लिए यह समय अच्छा रहेगा. आपकी मेहनत सफल होगी. आपके ससुराल वाले भी आपके दांपत्य जीवन को मधुर बनाने में आपका पूरा सहयोग करेंगे. साथ ही आपके परिवार के लोगों का भी रवैया सपोर्टिव रहेगा. लव लाइफ के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. आप अपने प्रिय को कहीं सरप्राइज विजिट पर लेकर जा सकते हैं. स्टूडेंट्स के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. पढ़ाई में कुछ रुकावट आ सकती है. यात्रा के लिए इस सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.

सिंह राशि
अक्टूबर का पहला सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. आप किसी लंबी यात्रा पर हो सकते हैं. अभी अपने पिता की सेहत पर ध्यान देना भी जरूरी होगा, क्योंकि वे बीमार हो सकते हैं. अपने मान-सम्मान में बढ़ोतरी होती देख आपको कॉन्फिडेंस मिलेगा और आपकी हेल्थ भी अच्छी नजर आएगी. नौकरी में आपको बहुत ज्यादा भागदौड़ के साथ-साथ अपने बर्ताव पर भी ध्यान देना होगा. कुछ लोगों से आपकी कहासुनी भी हो सकती है. ये मैनेजमेंट के ज्यादा करीबी लोग होंगे, इसलिए थोड़ी सावधानी रखें. वैवाहिक जीवन के लिए यह सप्ताह अच्छा है. आप अपनी मैरिड लाइफ में चल रही समस्याओं को दूर करने के बाद खुशी वाले मूड में होंगे. घर का माहौल पॉजिटिव रहेगा. आपको भाग्य का सपोर्ट भी मिलेगा.

इनकम में बढ़ोतरी होगी. आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा. लव लाइफ के लिए यह समय अच्छा है. आप दिल की बातों को दिल से निकाल कर जुबान तक लेकर आएंगे, जिससे आपको फायदा भी दिखाई देने लगेगा. इनकम के पर्सपेक्टिव से यह बहुत अच्छा समय है. इसका पूरा फायदा उठाएं. इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई वाले स्टूडेंट्स बहुत अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे. बाकी लोगों को थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. ट्रैवलिंग करने के लिए सप्ताह की शुरुआत से बेहतर कुछ नहीं है.

कन्या राशि
इस सप्ताह की शुरुआत में आपको कुछ परेशानी हो सकती है. सेहत से जुड़ी परेशानी और आर्थिक समस्याएं दोनों ही आपको पीड़ित कर सकती हैं, इसलिए आपको खुद पर भरोसा रखना होगा. जरूरत पड़ने पर अपने मन की बातें अपने किसी नजदीकी व्यक्ति से जाहिर करनी चाहिए, ताकि आप इस समस्या से बाहर निकल सकें. थोड़ा मेडिटेशन भी करें. इससे मानसिक तनाव को कम करने में मदद मिलेगी. नौकरी में स्थिति अब पूरी तरह से आपके पक्ष में रहेगी और आपकी मेहनत आपके लिए एक बड़ा हथियार बन कर खड़ी नजर आएगी. आपने जो प्रयास किए हैं, उससे आपका काम सुधरेगा.

बिजनेस के लिए भी कुछ नए सौदे आपका इंतजार कर रहे हैं. बस ठंडे दिमाग से काम करने की जरूरत पड़ेगी. विवाहत लोग अपने गृहस्थ जीवन को तनाव के सहारे आगे बढ़ाने की कोशिश न करें, अन्यथा मुसीबत आ सकती है. अपने क्रोध के कारण आप जीवनसाथी को काफी भला-बुरा कह सकते हैं, जिससे रिश्ते में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. लव लाइफ के लिए समय पूरी तरह से फेवरेबल रहेगा. आप अपने प्रिय के साथ अपने प्रेम को एंजॉय करेंगे. अंतरंग संबंधों में बढ़ोतरी होगी. सप्ताह की शुरुआत में यात्रा करने से बचें, अन्यथा सेहत से जुड़ी समस्या हो सकती है. स्टूडेंट्स के लिए यह समय काफी क्रिएटिव मौके प्रदान करने वाला होगा. आप अपनी किसी हॉबी को भी आगे बढ़ा सकते हैं. इससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा.

तुला राशि
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा और उन्नतिदायक रहेगा. इसमें आपको कुछ अनचाहे परिणाम भी मिलेंगे. आपने जितनी उम्मीद भी नहीं की थी, उतना लाभ मिल सकता है. यह समय एकदम से आपके बिजनेस को बढ़ाएगा, लेकिन किसी भी गलत काम में हाथ न डालें. कोई भी ऐसा काम न करें, जो इल्लीगल हो, अन्यथा आपको परेशानी हो सकती है. खर्चों में तेजी आएगी और आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है. आपको बुखार या पित्त प्रकृति की समस्याएं बढ़ सकती हैं.

इनकम में भी वृद्धि होगी. कार्य क्षेत्र में भी अच्छी पदोन्नति मिलने की संभावना बनेगी. आपकी सैलरी में बढ़ोतरी होने की संभावना रहेगी. विवाहितों को अपने गृहस्थ जीवन में उतार-चढ़ाव महसूस होगा. आपकी गृहस्थी वैसे तो ठीक चलेगी, लेकिन जीवनसाथी की सेहत बिगड़ सकती है, जिससे आपको तनाव होगा. लव लाइफ के लिए समय सही रहेगा. आप उन्हें अपनी शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं. जमीन जायदाद से जुड़े मामले आपका ध्यान रखेंगे. ट्रैवलिंग के लिए सप्ताह का पहला दिन अनुकूल रहेगा. उसके बाद सप्ताह का चौथा और पांचवां दिन भी अच्छा रहेगा. स्टूडेंट पढ़ाई में रुकावट के बीच कुछ नया सीखेंगे.

वृश्चिक राशि
यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रूप से अनुकूल रहेगा, लेकिन सेहत का ध्यान रखना जरूरी होगा. सप्ताह की शुरुआत में मानसिक चिंताएं आपको परेशान करेंगी, जिनकी वजह से सेहत बिगड़ सकती है, इसलिए थोड़ी सावधानी रखें. जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी. आप कोई संपत्ति हासिल कर सकते हैं. नौकरी में स्थिति अनुकूल रहेंगी. आपकी स्थिति बेहतर रहेगी. बॉस से भी आपको सपोर्ट मिलेगा.

बिजनेस करने वालों के लिए सप्ताह अनुकूलता लेकर आया है. आपकी योजनाएं सिरे चढ़ेंगी, जिनसे आपको लाभ होगा. विवाहितों का गृहस्थ जीवन भी इस सप्ताह अच्छा रहेगा, जिससे आप चैन की सांस लेंगे और घर का माहौल सुखमय भरा रहेगा. लव लाइफ बिता रहे लोगों के लिए समय उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. आपको अभी अपने साथी की क्रोध का सामना करना पड़ेगा. आपका प्रिय भी थोड़ा सा परेशान होगा, क्योंकि पारिवारिक तनाव उनके ऊपर हावी हो सकता है, फिर भी रिश्ता बरकरार रहेगा. यात्रा के लिए सप्ताह का अंतिम दिन अच्छा है. स्टूडेंट्स को काफी मेहनत करनी पड़ेगी.

धनु राशि
यह सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा. आप अपनी संतान से काफी प्रेम जताएंगे और उनके लिए चिंतामग्न रहेंगे, जबकि ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है. वे अपने क्षेत्र में अच्छा परफॉर्म करेंगे. आपका गृहस्थ जीवन काफी खुशनुमा रहेगा. जीवनसाथी से भी नज़दीकियां बढ़ेंगी. लव लाइफ के लिए यह समय बहुत अच्छा है पर यही वह समय है, जब आप अपने प्रिय से अपने शादी की बात कर सकते हैं. आपका सकारात्मक परिणाम मिलने की भी काफी पॉसिबिलिटी बनेगी. दोस्तों के साथ मौज मस्ती का अवसर मिलेगा.

कोई धार्मिक पुस्तक या मूर्ति खरीद कर घर में ला सकते हैं और उसकी पूजा शुरू कर सकते हैं. अभी आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी. ज्यादा गरम मसालेदार भोजन से परहेज करें. नौकरीपेशा लोगों का कद बढ़ेगा और नौकरी में स्थिति मजबूत होगी. आपके पक्ष में नतीजे आएंगे. बिजनेस के लिए भी समय अच्छा है. स्टूडेंट्स यदि चाहें तो इस समय का सदुपयोग करते हुए पढ़ाई में अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. ट्रैवलिंग करने के लिए सप्ताह का पहला दिन ही अच्छा है.

मकर राशि
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. परिवार के लोगों का सहयोग और समर्थन आपको प्राप्त होगा, जिसकी वजह से आपके काम सफलता की राह पर आगे बढ़ेंगे. यदि आप नौकरीपेशा हैं, तो आपको थोड़ा ज्यादा ध्यान देकर काम करना होगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि नौकरी में आपका मन कम लगेगा, जिससे गड़बड़ी होने की आशंका बढ़ जाएगी. यदि ऐसा होता है, तो यह आपके विरुद्ध जा सकता है.

बिजनेस में आपका दिमाग बहुत तेजी से चलेगा और आपको उसका लाभ मिलेगा. व्यापारिक बुद्धि से आप अच्छा धन अर्जित कर पाएंगे. वैवाहिक जीवन में मीठी बोली, प्यार और रोमांस से आप अपने जीवनसाथी के दिल में बेहद मजबूत जगह बनाएंगे और आपका गृहस्थ जीवन खुशनुमा हो जाएगा. लव लाइफ में भी आप अच्छा एंजॉय करेंगे और प्रिय के साथ काफी समय बिताएंगे. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरूआत अच्छी है. स्टूडेंट्स को पढ़ाई में अच्छे नतीजे मिलेंगे और वे पढ़ाई पर फोकस रखकर काफी मेहनत भी करेंगे.

कुंभ राशि
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में आप काफी व्यस्त रहेंगे. दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करेंगे, कहीं घूमने जा सकते हैं, इससे आपको एक नई फ्रेशनेस मिलेगी. सेहत का थोड़ा ध्यान रखना जरूरी है. खासतौर से तेज मसालों का प्रयोग करने से बचें और गाड़ी देखकर चलाएं. नौकरीपेशा लोगों को अपने काम का अच्छा नतीजा मिलेगा, लेकिन अपने सहकर्मियों के साथ आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं. इस बात का जरूर ध्यान रखें, क्योंकि इसका असर आपके काम पर पड़ सकता है.

बिजनेस पर्सपेक्टिव से यह सप्ताह अच्छा है. हालांकि, गवर्नमेंट सेक्टर से इनकम थोड़ी कम हो सकती है, इसलिए संभल कर रहें. विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन को एंजॉय करेंगे. जीवनसाथी से रिश्ता अच्छा रहेगा. लव लाइफ में भी समय अनुकूल चल रहा है. आप और और आपके प्रिय के बीच घनिष्ठता बढ़ेगी. स्टूडेंट्स की बात करें, तो इस सप्ताह आपको उन विषयों पर थोड़ा ज्यादा फोकस करना होगा, जिनको आपने अभी तक छुआ ही नहीं है, या सबसे कम ध्यान दिया है. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत से मध्य तक का समय अच्छा है.

ये भी पढ़ें

Aaj ka Panchang : आज से शुरू होगा पितृपक्ष, श्राद्ध कर पाएं पितरों का आशीर्वाद

Weekly Horoscope : कैसा रहेगा आपके लिए यह सप्ताह, जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि
यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में आपको किसी बात को लेकर चिंता हो सकती है, लेकिन उस चिंता से आपको कुछ हासिल नहीं होगा, इसलिए इसे खुद से दूर रखें और खुद के स्वास्थ्य पर ध्यान दें, ताकि सेहत में सुधार आए. मानसिक तनाव से मुक्ति मिलने से आपके काम बनने लग जाएंगे. आपको भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा, जिससे व्यापार और नौकरी में आप अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे, जिससे आपका नाम होगा.

व्यापार में इस समय आशातीत सफलता के योग बनेंगे. गवर्नमेंट से भी बहुत अच्छा लाभ मिल सकता है. विवाहितों का गृहस्थ जीवन इस समय तनावपूर्ण स्थितियों में गुजरेगा, इसलिए जीवनसाथी का मूड देख कर ही बात करना अच्छा रहेगा. जो लोग किसी से प्रेम करते हैं, उन्हें अपने रिश्ते में खूबसूरती देखने को मिलेगी. आपका प्रिय आपका दिल जीतने में कोई कसर बाकी नहीं रखेगा. पढ़ाई के लिए यह समय उत्तम रहेगा. विद्यार्थियों को अच्छे नतीजे मिलेंगे. आप नई चीजें सीखना चाहेंगे अपनी पढ़ाई में आगे बढ़ना चाहेंगे. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम दिन अच्छे रहेंगे. WEEKLY HOROSCOPE . WEEKLY RASHIFAL . 2 october ko kya hai . october . october 2 special day . special day .

Last Updated : Oct 2, 2023, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details