नई दिल्ली :अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक सोमवार को उत्तर भारत में तापमान सामान्य था, मगर पश्चिमी विक्षोभ के कारण 18 जनवरी की रात से ठंड बढ़ जाएगी. इसके अलावा 21 जनवरी को हिमालयी क्षेत्रों में एक और विक्षोभ दस्तक देगा, इस कारण उत्तर-पश्चिम भारत में भी सर्दी बढ़ेगी.
आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा है कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. इस दौरान राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में घना कोहरा छाया रहेगा. इन इलाकों में दिन के तापमान में भी गिरावट होगी यानी भीषण ठंड के दिन रहने की संभावना है.
मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान लगाया है कि 21 से 23 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 21 से 23 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में बारिश की संभावना है. 21 जनवरी की रात और 22 जनवरी के बीच पूर्वी राजस्थान और पूर्वी मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि भी हो सकती है.