आगरा :दोपहिया वाहन चलाते समय पर हेलमेट जरूर लगाएं. यह हादसे में सिर का कवच है. मगर, ज्यादा समय तक हेलमेट लगाए रखना बालों की सेहत पर भारी पड़ रहा है. एसएन मेडिकल काॅलेज के चिकित्सकों का कहना है कि, 'दोपहिया पर हेलमेट बेहद जरूरी है. यह सुरक्षा कवच है. मगर, ज्यादा समय तक हेलमेट लगाने से बालों में फ्रैक्चर हो रहा है. इससे कुछ मामलों में हेयर ट्रोमा तक की नौबत बन रही है.' बता दें कि, एसएन मेडिकल काॅलेज में त्वचा और चर्म रोग विभाग की ओपीडी में रोज ऐसे पांच से छह मामले आ रहे हैं. मरीजों की शिकायत होती है कि, अचानक बालों की वृद्धि रुक गई है. बाल झड़ने लगे हैं. मरीजों की केस हिस्ट्री लेने पर सामने आया कि, वे हेलमेट का प्रयोग अधिक करते हैं.
ओपीडी में यह शिकायत लेकर आ रहे मरीज :एसएनएमसी के त्वचा एवं चर्म रोग विभागाध्यक्ष डाॅ. यतेंद्र सिंह चाहर बताते हैं कि, 'हर दिन ओपीडी में ऐसे मरीज आते हैं जो कहते हैं कि, हेलमेट में बाल ही बाल हो जाते हैं. कंधे और शर्ट पर बाल गिरते हैं. नहाते समय बाल अधिक टूटते हैं. ऐसे मरीजों की काउंसलिंग में यह सामने आया कि, अधिकतर लोग दोपहिया पर हर दिन 40 किमी या इससे अधिक का सफर करते हैं. इस दौरान हेलमेट का उपयोग करते हैं. हेलमेट लगाना जरूरी भी है, जो हमारे सिर को सुरक्षित रखता है. मगर, हेलमेट की जिसकी वजह से लोगों में बाल झड़ने की दिक्कत हो रही है.'
'30 से 45 साल की उम्र वालों में अधिक दिक्कत' :एसएनएमसी के त्वचा एवं चर्म रोग विभागाध्यक्ष डाॅ. यतेंद्र सिंह चाहर बताते हैं कि, 'ओपीडी में बाल झड़ने, टूटने या पतले होने की दिक्कतों वाले 80 प्रतिशत मरीजों की औसत उम्र 30 से 45 साल के बीच है. इसमें डिलीवरी ब्वाय, सेल्स मैन समेत अन्य लोग शामिल हैं. जो दिन में हेलमेट लगाते हैं. जिससे फ्रैक्चर की स्थिति में बाल बीच या जड़ों से टूट जाते हैं, जबकि ट्रोमा में चोट लगने से बाल तने से टूट जाते हैं. यह हेलमेट लगाने, हेलमेट आगे पीछे करने, बालों को खींचने, केमिकल वाला तेल या सीरम लगाने से ट्रोमा हो सकता है.'