दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rashid Alvi on surgical strike : सर्जिकल स्ट्राइक पर दिग्विजय के बयान का राशिद अल्वी ने किया समर्थन ! - digvijay singh on surgical strike

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर केंद्र में बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमें सुरक्षा बलों पर भरोसा है, लेकिन बीजेपी सरकार पर नहीं. राशिद अल्वी ने दिग्विजय से उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सबूत दिखाने को कहा था.

Etv BharatRashid Alvi said, we have faith in our security forces, but not in the BJP government (file photo)
Etv Bharatराशिद अल्वी बोले, हमें अपने सुरक्षा बलों पर भरोसा है, लेकिन बीजेपी सरकार पर नहीं (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 27, 2023, 10:19 AM IST

Updated : Jan 27, 2023, 12:25 PM IST

नई दिल्ली:कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने नई दिल्ली में कहा कि हमें अपने सुरक्षा बलों पर भरोसा है, लेकिन बीजेपी सरकार पर भरोसा नहीं कर सकते. सरकार का कहना है कि उसके पास (सर्जिकल स्ट्राइक का) वीडियो है तो इसमें क्या गलत है कि दिग्विजय सिंह सरकार से इसे दिखाने के लिए कह रहे हैं? हम (हड़ताल का) सबूत नहीं मांग रहे हैं, लेकिन सरकार अपने दावों का वीडियो दिखाए.

राशिद अल्वी ने कहा, 'आपने कहा 250-300 लोग मरे हैं. सुषमा स्वराज हमारे बीच नहीं हैं उन्होंने कहा था कि हमने ऐसी जगह सट्राइक की है जहां कोई मारा ना जाए. यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा था कि 400 लोग मरे हैं, किस पर यकीन करें. सरकार वीडियो दिखा दे ताकि ये जो शक पैदा हो रहा है वे पता चल जाए.'

अल्वी ने कहा कि हमें अपनी सेना की क्षमता पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा, 'हमें अपने फौज पर भरोसा है. और जब सरकार कह रही है कि हमारे पास वीडियो है और दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि वीडियो दिखा दें तो छिपाने की क्या जरूरत है. आप देश से माफी मांगिए और कहिए कि हमारे पास वीडियो नहीं है.'

बता दें कि हाल में जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर एक बार फिर से सवाल उठाया था. इसके बाद से देश में सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर फिर सियासी बवाल शुरू हो गया. दिग्विजय सिंह के सर्जिकल स्ट्राइक बाले बयान के बाद बीजेपी ने पलटवार किया. भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पार्टी के 'चरित्र' को ही गैरजिम्मेदाराना बयान देना बताया. उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों के खिलाफ बोलने वाले को देश बर्दाश्त नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें-PM Will Do 'Pariksha Pe Charcha' Today : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे 'परीक्षा पे चर्चा', 38 लाख विद्यार्थियों ने कराया पंजीकरण

वैसे, कांग्रेस पार्टी ने दिग्विजय सिंह के इस बयान पर पल्ला झाड़ लिया है. कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, 'वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बयान कांग्रेस पार्टी के नहीं, उनके व्यक्तिगत विचार हैं.' दिग्विजय सिंह ने कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं कि हमने इतने लोगों को मार गिराया. लेकिन इसका आज तक कोई प्रमाण नहीं है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दिग्विजय सिंह के बयान से असहमति जताई है.

Last Updated : Jan 27, 2023, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details