दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नयनतारा-विग्नेश सेरोगेसी मामले में जल्द जांच रिपोर्ट सामने आएगी : स्वास्थ्य मंत्री

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कपल नयनतारा-विग्नेश सिवान के जुड़वां बच्चों से जुड़े मामले में तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यम (Minister M. Subramaniam) का फिर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा जाएगा.

Minister M. Subramaniam
स्वास्थ्य मंत्री

By

Published : Oct 14, 2022, 8:20 PM IST

चेन्नई : नयनतारा विग्नेश सिवान (Nayantara Vignesh Sivan) का बच्चा सरोगेट मां के माध्यम से है और क्या यह नियमों के तहत है? तमिलनाडु सरकार ने इसका पता लगाने के लिए एक समिति का गठन किया है. इस संबंध में मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने कहा कि चिकित्सा समिति जांच कर रही है.

मंत्री के मुताबिक, चिकित्सा विभाग ने पता लगाया है कि नयनतारा और विग्नेश किस अस्पताल में पहुंचे और सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय कमेटी का गठन कर जांच की जा रही है.

क्या सरोगेसी में कोई अनियमितता है? यह पता लगाकर एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट सौंप दी जाएगी. मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने कहा कि सरोगेट मदर के मामले में जरूरत पड़ने पर अभिनेत्री नयनतारा और विग्नेश को जांच के लिए बुलाया जाएगा.

निर्देशक विग्नेश सिवान और नयनतारा कुछ महीने पहले शादी के बंधन में बंधे थे. लंबी बातचीत के बाद इस स्टार कपल की ग्रैंड वेडिंग हुई थी. निर्देशक विग्नेश सिवान ने 9 अक्टूबर को अपने ट्विटर पेज पर पोस्ट किया कि 'जुड़वां लड़के पैदा हुए हैं. नयनतारा और मैं माता-पिता बने. हम धन्य हैं. हमारी सभी प्रार्थनाएं, पूर्वजों का आशीर्वाद और अच्छे कर्म 2 धन्य बच्चों के रूप में हमारे पास आए हैं.' बच्चों के तस्वीरों के शेयर कर कपल ने लिखा है, 'आप सभी के आशीर्वाद की जरूरत है.'

पढ़ें- सरोगेसी पर नयनतारा और विग्नेश से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा : स्वास्थ्य मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details