मुंबई:मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में महाराष्ट्र की बीजेपी नेता पंकजा मुंडे की बहन और बीड लोक सभा सीट से सांसद प्रीतम मुंडे को मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने के बाद चर्चा थी कि मुंडे बहनें बीजेपी हाईकमान से नाराज है. इन चर्चाओं का खंडन करते हुए पंकजा मुंडे ने कहा है कि वह पार्टी के फैसले से नाराज नहीं हैं और फैसले पर उन्हें आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिस किसी को भी दायित्व दिया है हम उनका अभिनंदन करते हैं, उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.
- नेता वही जो कार्यकर्ता को ऊंचा होता देखे: पंकजा
उन्होंने कहा कि जिन्हें मंत्री पद मिला है वे मुंडे साहब (गोपीनाथ मुंडे) की सोच के अनुयायी हैं इसलिए वह उनके लिए खुश हैं. उन्होंने कहा कि नेता वही होता है जो अपने कार्यकर्ता को अपने से भी ऊंचा होता देख पाए. मुंडे साहब का कार्यकर्ता आज बड़ा होता है और मंत्री पद उनके परिवार को नहीं मिलकर उनके कार्यकर्ता को मिलता है तो उसमें उन्हें किसी भी प्रकार की असुरक्षा महसूस नहीं होती.
- हमने मंत्री पद नहीं मांगा था: पंकजा