पटनाःबीते शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर झंझारपुर आए थे, जहां उन्होंने बिहर में जल्द चुनाव होने की बात कही थी. शाह के इस बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि बिहार में क्या पूरे देश में चुनाव होगा जितना जल्दी हो चुनाव करा दें, चुनाव कराना केंद्र सरकार का अधिकार है. हमलोग तो चुनाव के लिए हमेशा तैयार हैं.
CM Nitish का केंद्र सरकार को चैलेंज- 'जब चाहें कराएं चुनाव हमलोग हर समय तैयार हैं' - bihar news
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अभी से चुनावी मैदान में उतर आईं है. सभी को इस बात का अंदेशा है कि आम चुनाव समय से पहले भी हो सकता है, बीते दिनों बिहार दौरे पर आए अमित शाह ने भी चुनाव को लेकर बड़ी बात कही, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा होने लगी कि केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव को लेकर कभी भी कोई फैसला ले सकती है..
Published : Sep 18, 2023, 1:42 PM IST
|Updated : Sep 18, 2023, 1:51 PM IST
अमित शाह के तेल और पानी वाले बयान पर बोलेः संसद सत्र में चुनाव आयोग को लेकर बिल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जब बिल आ जाएगा. सभी पार्टियों बैठकर बातचीत करेंगे तब देखेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जदयू और राजद तेल और पानी हैं, इनका मिलना संभव नहीं है, इस सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग एक साथ हैं तो कुछ लोग अंड बंड बोलते हैं, इंडिया गठबंधन इंटैक्ट है? इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने बगल में खड़े डिप्टि सीएम तेजस्वी यादव को आगे करते हुए कहा कि इन्हीं से पूछिये, हम लोग सब मिलकर काम कर रहे हैं.
"चुनाव कराना केंद्र सरकार का अधिकार है. हमलोग तो चुनाव के लिए हमेशा तैयार हैं. जितना जल्दी हो चुनाव करा दें. कोई दिक्कत नहीं है एक साथ मिलकर काम हो रहा है और हम चाहते हैं तेजी से काम हो. हम लोग एक साथ हैं तो कुछ लोग अंड बंड बोलते हैं"- नीतीश कुमार, सीएम बिहार
पत्रकारों के साथ फ्रेंडली नजर आए सीएम:एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्षी दलों की मुंबई की बैठक में ढाई हजार पत्रकार पहुंचे थे, तो मेरी पूरी कोशिश है कि आप लोग भी इसको आगे को बढ़ाईये, इससे आप लोगों को भी मुक्ति मिलेगी. सब पर कब्जा कर लिया है. दरअसल मुख्यमंत्री स्वर्गीय शिवसागर रामगुलाम के जन्मदिन के मौके पर राजकीय समारोह में शामिल होने गांधी मैदान के नजदीक उनकी मूर्ति के पास पहुंचे थे, जहां पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान सीएम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर बेबाकी से जवाब दिया.