दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिक्षक भर्ती घोटाला : पीएमएलए ने माणिक भट्टाचार्य को 25 अक्टूबर तक ईडी की कस्टडी में भेजा - टीएमसी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल में कथित शिक्षक भर्ती घोटाले में टीएमसी विधायक और पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया है. पीएमएलए की विशेष अदालत ने उन्हें 25 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 13, 2022, 2:10 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 4:38 PM IST

कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल में कथित शिक्षक भर्ती घोटाले में टीएमसी विधायक और पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया है. पीएमएलए की विशेष अदालत ने उन्हें 25 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया है.

गौरतलब है कि ईडी ने मंगलवार तड़के तृणमूल कांग्रेस के विधायक माणिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि माणिक से रातभर पूछताछ करने के बाद उन्हें तड़के गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भट्टाचार्य को कथित तौर पर जांच में सहयोग नहीं करने पर गिरफ्तार किया गया है.

एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा, "भट्टाचार्य को पूछताछ के दौरान जांचकर्ताओं के साथ सहयोग न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उनसे पूछताछ सोमवार दोपहर को शुरू की गई थी. उन्होंने जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश भी की." माणिक भट्टाचार्य नादिया जिले के पलाशिपारा के विधायक हैं. इससे पहले, उच्चतम न्यायालय ने भट्टाचार्य को मामले की जांच कर रहे केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तार किए जाने से संरक्षण प्रदान किया था.

ईडी इस कथित घोटाले में पैसे के लेन-देन की जांच कर रही है, जबकि सीबीआई भर्ती में की गई कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) कथित भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्थ चटर्जी को जुलाई में गिरफ्तार किया था.

Last Updated : Oct 13, 2022, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details