दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फैंसी बाल कटवाने पर पिता ने डांटा तो आठवीं के छात्र ने जान दे दी - पश्चिम मेदिनीपुर

पश्चिम बंगाल में एक 14 साल के लड़के ने मामूली बात पर ऐसा कदम उठा लिया, जिसे सुनकर सभी हैरान हैं. 14 साल के लड़के ने 'फैंसी' हेयर कट के लिए पिता की फटकार के बाद आत्महत्या कर ली (wb student dies).

wb student dies
आठवीं के छात्र ने जान दे दी

By

Published : Dec 11, 2022, 8:26 PM IST

पश्चिम मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल) : फैंसी बाल कटवाने के बाद पिता ने फटकार लगाई तो आठवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली (wb student dies). घटना 9 दिसंबर को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर इलाके में हुई. मृतक की पहचान ब्राह्मणवासन हाई स्कूल के छात्र जयजीत पुरिया के रूप में हुई है.

दरअसल जयजीत ने बाल कटवाए और जब घर लौटा तो उसके पिता श्यामपद पुरिया ने उसे डांट दिया. श्यामपद ने जयजीत से कहा कि उसे इस तरह के बाल नहीं रखने चाहिए.

पुलिस के अनुसार, जयजीत ने इस घटना को लेकर अपमानित महसूस किया और शुक्रवार दोपहर अपने घर की दूसरी मंजिल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

जयजीत के इस कदम से उसके पिता श्यामपद सहित परिवार के सभी सदस्य सदमे की स्थिति में हैं. किसी ने कल्पना नहीं की थी कि वह इतने छोटे मुद्दे के लिए अपना जीवन समाप्त कर लेगा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवा दिया.

पढ़ें- बंगाल में टीईटी परीक्षा में सात लाख अभ्यर्थी शामिल हुए,प्रश्नपत्र लीक होने से शिक्षा मंत्री का इनकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details