जलपाईगुड़ी: कोलकाता को सिलीगुड़ी और उसके बाद उत्तर पूर्व से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के चार लेन का काम जलपाईगुड़ी में फंस गया है. इसकी वजह मुख्य रूप से भारी बारिश और जमीन की उपलब्धता से संबंधित कई मुकदमे हैं.
एनएचएआई के साथ-साथ जिला प्रशासन इस पर लगा हुआ है कि कैसे इस महत्वपूर्ण खंड को पूरा किया जाए. ये मार्ग मालदा, उत्तर दिनाजपुर, दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी जिलों को जोड़ेगा.
जमीन संबंधी मुकदमें आ रहे आड़े
शुरुआत से ही परियोजना के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) भूमि खरीद से संबंधित समस्याओं का सामना कर रहा था. विभिन्न हितधारकों के साथ कई बैठकों में इस मुद्दे पर कोई समाधान नहीं निकला. इसके अलावा मॉनसून आने से कार्य बाधा आ रही है.
हालांकि पुल का निर्माण हो चुका है लेकिन जमीन की उपलब्धता में दिक्कत के कारण इसे अभी तक जोड़ा नहीं जा सका है. नए पुल से सटा पुराना पुल नियमित वाहनों की आवाजाही की स्थिति में नहीं है. मोइनगुरी को जलपाईगुड़ी से धरला नदी पर जोड़ने वाले फोर लेन के पास नए पुल का निर्माण किया गया है. हालांकि जमीन की समस्या के चलते अभी पुल तक पहुंचने का रास्ता पूरा किया जाना बाकी है. अप्रोच-वे के लिए जमीन मिलने में मुख्य आपत्ति पांच परिवारों की ओर से आई है. एक बार जब नया पुल जुड़ जाएगा तो इससे न सिर्फ ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान होगा बल्कि पुराने पुल पर आवाजाही का खतरा भी खत्म हो जाएगा.
आठ किमी लंबे राजमार्ग का सर्वे कार्य शुरू नहीं हुआ
वहीं, धूपगुड़ी बाईपास क्षेत्र में प्रस्तावित आठ किलोमीटर लंबे राजमार्ग का सर्वे कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है. एनएचएआई के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया गया था. राजगंज प्रखंड के बिन्नागुड़ी में भी इसी तरह की जमीन संबंधी समस्या है. महज एक किलोमीटर जमीन में दिक्कत होने के कारण एनएचएआई के अधिकारी वहां काम शुरू नहीं कर सके. जमीन के मालिकों का कहना है कि जब तक पैसा नहीं मिल जाता वह जमीन नहीं देंगे. मोईनागुड़ी पंचायत समिति के सदस्य सिबोम बसुनिया ने भूमि संबंधी समस्या को स्वीकार किया.
हाल ही में जलपाईगुड़ी की जिलाधिकारी मौमिता गोदारा ने इस समस्या का समाधान निकालने के लिए बैठक बुलाई थी. बैठक में एनएचएआई के परियोजना निदेशक संजय शर्मा, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट रंजन चक्रवर्ती के साथ-साथ मोइंगुरी और धूपगुड़ी पंचायत समितियों के सदस्य शामिल हुए.