ऋषिकेश में गंगा की लहरों में बह गया कांवड़िया ऋषिकेश (उत्तराखंड): ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर नहाने के दौरान एक कांवड़िया गंगा की लहरों में बह गया. गनीमत रही कि कांवड़िया बहकर टापू पर जा पहुंचा. जो जान बचाने के लिए चिल्लाने लगा. इसी बीच जल पुलिस के जवानों की नजर कांवड़िए पर पड़ी और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया. जल पुलिस के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद टापू पर पहुंचकर कांवड़ियों को सुरक्षित गंगा से बाहर निकाला और उसकी जान बचाई.
पुलिस प्रशासन के लाख जागरूक करने के बावजूद नीलकंठ में जलाभिषेक करने के लिए आ रहे कांवड़िए अपनी जान खतरे में डालकर गंगा के बीच जाकर स्नान करने की कोशिश कर रहे हैं. जिससे कांवड़िया गंगा में भी बह रहे हैं. हालांकि, जल पुलिस के जवानों की मुस्तैदी के चलते कांवड़ियों को गंगा में डूबने और बहने से बचाया भी जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःकांवड़ियों के सैलाब से पट गया हरिद्वार, आंकड़ा पहुंचा 3 करोड़ के पार
ऐसा ही एक वीडियो ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट से सामने आया है. जहां नहाने के दौरान एक कांवड़िया तेज बहाव में बह कर गंगा के बीच टापू में फंस गया. जो अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाने लगा. नजारा देख घाट पर तैनात जल पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर कांवड़िए की जान बचा ली.
वहीं, त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि कांवड़िए की पहचान लवलेश निवासी बांदा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. कांवड़िए की जान बचाने वाली टीम में शामिल जल पुलिस के चैतन्य त्यागी, हरीश गुसाईं, विनोद सेमवाल को कोतवाल खुशीराम पांडे ने शाबाशी दी है.
ये भी पढ़ेंःवाहन पार्किंग के नाम पर कांवड़ियों से 'वसूली', नगर निगम ने ठेका देने में की मनमानी!
बता दें कि कांवड़ मेला 2023 अपने अंतिम दौर में है. ऐसे में हरिद्वार और ऋषिकेश में कांवड़ियों का हुजूम देखने को मिल रहा है. हरिद्वार में जाम लगा हुआ है. ऋषिकेश में नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए कांवड़िए पहुंच रहे हैं. ऐसे में कांवड़िए गंगा तट से गंगाजल भर रहे हैं और गंगा स्नान भी कर रहे हैं. इस दौरान उनके साथ हादसा भी हो रहा है.