नई दिल्लीःदिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीते दिनों सीबीआई के एंटी करप्शन ब्यूरो के एक स्टाफ की आत्महत्या किये जाने को लेकर आज अपनी बात रखी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अधिकारी के ऊपर गलत तरीके से दबाव बनाया जाता कि वह मेरे ऊपर गैरकानूनी और फर्जी तरीके से केस दर्ज करने की इजाजत दें. सीबीआई में लीगल एडवाइजर जितेंद्र कुमार (Legal Advisor Jitendra Kumar) के ऊपर भी मानसिक रूप से दबाव बनाया जा रहा था. अधिकारी पर दबाव बनाकर उसे सुसाइड करने के लिए मजबूर किया गया.
मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप मुझे फंसाना चाहते हैं, फंसा लीजिए. मेरे ऊपर रेड करना चाहते हैं, मेरे ऊपर रेड करा लीजिए. मेरे पर फर्जी एफआईआर भी दर्ज करवाना चाहते हैं, करवा लीजिए. जो करना है, कर लीजिए. लेकिन इस तरह से अधिकारियों पर दबाव बनाकर उन्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर मत कीजिए. इस तरह की घटनाओं से परिवार उजाड़ रहे हैं. मैं बहुत आहत हूं.