नई दिल्ली: दिल्ली में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक कुख्यात इनामी ठग कपिल देव राठी को गिरफ्तार किया है. यह बहादुरगढ़, हरियाणा का रहने वाला है. यह उत्तराखंड के 12 अलग-अलग मामलों में वांटेड है. उत्तराखंड पुलिस ने इसके ऊपर 51 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.
स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि उत्तराखंड का इनामी बदमाश गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली के बक्करवाला इलाके में छिपकर रह रहा है. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर आरोपी कपिल देव राठी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी ने उत्तराखंड के सैकड़ों लोगों के साथ 20 करोड़ से अधिक की ठगी की है. उत्तराखंड पुलिस ने कपिल देव राठी और उसके सहयोगियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट भी लगाया था.
पूछताछ पर आरोपी कपिल देव राठी ने खुलासा किया कि वह उत्तराखंड में हत्या और गैंगस्टर एक्ट सहित कई मामलों में शामिल है. साल 2002 में उसने बीमा कंपनियों में एजेंट के रूप में काम किया. इसके बाद उसने अपने सहयोगियों के साथ 2012 में एक सहकारी समिति "जनशक्ति मल्टी स्टेट मल्टी पर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड" शुरू की. कुछ समय बाद उन्होंने भारत के 12 राज्यों में इस समिति की शाखाएं खोली. उसने अधिक ब्याज दरों के नाम पर लोगों को लालच दिया और अपनी सोसायटी में कई लोगों के खाते खुलवाए.