देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के 25 हजार के इनामी यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने दिल्ली की पटियाला कोर्ट में बीती 27 सितंबर को सरेंडर कर दिया है (Bobby Kataria surrender). जिसके बाद बॉबी कटारिया कोर्ट से 29 सितंबर को जमानत मिल गई है. बीते करीब दो महीने से उत्तराखंड पुलिस बॉबी कटारिया की तलाश कर रही थी, लेकिन वो हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था.
यूट्यूबर बॉबी कटारिया का वीडियो वायरल हुआ (Bobby Kataria viral video) था, जिसमें वो मसूरी देहरादून रोड पर ट्रैफिक रुकवाकर बीच सड़क में बैठकर सरेआम शराब पी रहा था (viral video case of drinking). इस वीडियो को संज्ञान लेते हुए बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून के गढ़ी कैंट थाने में 11 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद कटारिया ने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस को ललकार भी था.
पढ़ें-यूट्यूबर बॉबी कटारिया की अग्रिम जमानत याचिका देहरादून कोर्ट ने की खारिज, कुर्की की कार्रवाई तेज