दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इनामी बॉबी कटारिया ने दिल्ली में किया सरेंडर, कोर्ट से मिली जमानत - Bobby Kataria surrender in Delhi

उत्तराखंड पुलिस को ललकारने वाले इनामी यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने दिल्ली की पटियाला कोर्ट में बीती 27 सितंबर को सरेंडर कर दिया है (Bobby Kataria surrender). जिसके बाद बॉबी कटारिया को कोर्ट से 29 सितंबर को जमानत मिल गई है. बता दें कि बॉबी कटारिया के खिलाफ एक वीडियो (Bobby Kataria viral video) के लेकर देहरादून के गढ़ी कैंट थाने में 11 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 29, 2022, 10:52 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 11:02 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के 25 हजार के इनामी यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने दिल्ली की पटियाला कोर्ट में बीती 27 सितंबर को सरेंडर कर दिया है (Bobby Kataria surrender). जिसके बाद बॉबी कटारिया कोर्ट से 29 सितंबर को जमानत मिल गई है. बीते करीब दो महीने से उत्तराखंड पुलिस बॉबी कटारिया की तलाश कर रही थी, लेकिन वो हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था.

यूट्यूबर बॉबी कटारिया का वीडियो वायरल हुआ (Bobby Kataria viral video) था, जिसमें वो मसूरी देहरादून रोड पर ट्रैफिक रुकवाकर बीच सड़क में बैठकर सरेआम शराब पी रहा था (viral video case of drinking). इस वीडियो को संज्ञान लेते हुए बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून के गढ़ी कैंट थाने में 11 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद कटारिया ने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस को ललकार भी था.
पढ़ें-यूट्यूबर बॉबी कटारिया की अग्रिम जमानत याचिका देहरादून कोर्ट ने की खारिज, कुर्की की कार्रवाई तेज

देहरादून पुलिस ने बॉबी कटारिया से पूछताछ करने के लिए कई नोटिस भेजे, लेकिन बॉबी कटारिया ने किसी भी नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया. एक-दो नोटिस के जवाब में बॉबी कटारिया देहरादून पुलिस के सामने पेश होने की बात कही थी. दून पुलिस उसका इंतजार करती रही, लेकिन वो दून पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ. आखिर में दून पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी करते हुए 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.

इसके बाद जब बॉबी कटारिया दून पुलिस के हाथ नहीं आया तो पुलिस ने कोर्ट से उसकी कुर्की का नोटिस जारी कराया था. दून ने बीती 13 सितंबर को उसके घर और दुकानों पर कुर्की वारंट चस्पा कर दिए गए थे. इसके साथ ही उसके घर के आसपास के क्षेत्र में भी वारंट चस्पा किए गए थे.

Last Updated : Sep 29, 2022, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details