नई दिल्ली/ रायपुर: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी दलों की तरफ से एनडीए और बीजेपी की किलेबंदी शुरू कर दी गई है. मोदी को मात देने के लिए विपक्ष ने I.N.D.I.A गठबंधन तैयार किया है. इस गठबंघन की बैंगलुरू में बैठक हो चुकी है. हालांकि विपक्षी दलों की एकजुटता की शुरुआत पटना से हुई थी. उसके बाद बैंगलुरू फिर अब मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस की अहम बैठक है.
इस मीटिंग से पहले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस की तरफ से बड़ा बयान जारी कर राहुल गांधी को विपक्षी दलों की तरफ से पीएम पद का उम्मीदवार बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि" मैं चाहता हूं कि राहुल गांधी इंडिया गठनबंधन के प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनें"
"राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनें. एक कांग्रेसी नेता के तौर पर मुझे लगता है कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का चेहरा होना चाहिए.राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर भारत जोड़ो यात्रा के बाद उनकी लोकप्रियता से घबरा गई है और यही कारण है कि उन्हें लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. यहां तक कि उनका आधिकारिक आवास भी छीन लिया गया था. भाजपा राहुल गांधी से बहुत डरती है. इसीलिए उन्हें लोकसभा से अयोग्य ठहराया गया. उनसे बंगला खाली कराया गया. जब से I.N.D.I.A गठनबंधन बना है. तब से बीजेपी पार्टी घबराई हुई है. एनडीए में घबराहट है."- भूपेश बघेल, सीएम, सीएम, छत्तीसगढ़