दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम : दूसरे चरण का मतदान खत्म, 76.37 प्रतिशत हुआ मतदान

असम विधानसभा चुनाव
असम विधानसभा चुनाव

By

Published : Apr 1, 2021, 6:35 AM IST

Updated : Apr 1, 2021, 8:26 PM IST

18:52 April 01

असम में 76.37 प्रतिशत मतदान

असम में मतदना पूरा हो गया है. चुनाव आयोग ने बताया कि राज्य में कुल 76.37 प्रतिशत मतदान हुआ है

18:52 April 01

सात बजे तक 74.79% मतदान

सात बजे तक 74.79 % मतदान

असम में शाम सात बजे तक 74.79 प्रतिशत मतदान हुआ

18:51 April 01

मतदान केंद्र पर पथराव

कछार जिले के पश्चिम गोविंदपुर में लोगों के एक अज्ञात समूह ने मतदान केंद्र पर पथराव किया.

17:41 April 01

मोरीगांव में हिंसा

ओडिशा के मोरीगांव जिले के लारीघाट क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर मामूली हिंसा भड़क उठी. खबरों के मुताबिक, संघर्ष में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.

17:11 April 01

शाम छह बजे तक असम में 73.03 प्रतिशत मतदान

 शाम छह बजे तक असम में दूसरे चरण के लिए 73.03 प्रतिशत मतदान हुआ

15:46 April 01

अपराह्न 3.30 बजे तक 63.03% मतदान

अपराह्न 3.30 बजे तक 63.03% मतदान

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि असम विधानसभा चुनाव में अपराह्न 3.30 बजे तक 63.03% मतदान हुआ.

15:26 April 01

दोपहर 3 बजे तक 62.98% मतदान

दोपहर 3 बजे तक 62.98% मतदान

चुनाव अधिकारियों ने कहा कि असम में दूसरे चरण के लिए दोपहर 3 बजे तक 62.98% मतदान हुआ है.

15:26 April 01

दोपहर 2 बजे तक 55% मतदान

दोपहर 2 बजे तक 55% मतदान

चुनाव अधिकारियों ने कहा कि असम में दोपहर 2 बजे तक 55% मतदान हुआ है. गुरुवार को असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के पहले सात घंटों में (अपराह्न 2 बजे तक)  55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना मत डाला.

13:34 April 01

दोपहर 1 बजे तक 48.24 फीसद मतदान

48.24 फीसद मतदान

असम में दूसरे चरण के मतदान के दौरान लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. इसके चलते दोपहर एक बजे तक 48.24 फीसद वोटिंग दर्ज की गई है.

13:31 April 01

कांग्रेस नेता ने भाजपा पर बोला हमला

कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने मनदान करने के बाद भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा एक सांप्रदायिक गठबंधन है.

12:00 April 01

कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने किया मतदान

कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने सिलचर के मतदान केंद्र नंबर 146-148 में मतदान किया.

11:36 April 01

सुबह 11 बजे तक 27.5 फीसद मतदान

27.5 फीसद मतदान

असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. 11 बजे तक 27.5 फीसद मतदान दर्ज किया गया है.

10:38 April 01

AIUDF प्रमुख अजमल का दावा, 'पहले चरण में हमारी 30-32 सीटें आ रही हैं'

होजाई में मतदान के बाद AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने कहा, पहले चरण में हमारी 30-32 सीटें आ रही हैं और ये हमारा क्षेत्र है तो दूसरे चरण में इसमें बीजेपी के आगे बढ़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता. हमारे महागठबंधन की सरकार बनेगी. ये (भाजपा) बांग्लादेशियों को लाते हैं, हम बंग्लादेशियों को लाने वाले नहीं, भगाने वाले हैं.

10:28 April 01

AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने किया मतदान

AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होजाई में मतदान किया

09:38 April 01

नौ बजे तक 10.51 फीसद मतदान

10.55 फीसद मतदान

असम में 39 सीटों के लिए मतदान जारी है, नौ बजे तक सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, 10.51 फीसद मतदाता अपने मत का इस्तेमाल कर चुके हैं.

09:34 April 01

सिलचर में मतदान जारी

असम में दूसरे चरण के तहत मतदान जारी है. वहीं, मतदाताओं में भी काफी जोश नजर आ रहा है. सिलचर में मतदान केंद्रों के बाहर अपने मत का प्रयोग करने मतदाता बढ़चढ़ कर यहां पहुंचे हैं.

09:24 April 01

चुनाव में कोविड नियमों का पालन

असम में मतदान के दौरान कोविड19 गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है. इस दौरान वोट डालने से पहले मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके साथ ही, मतदान केंद्र पहुंचने पर सैनिटाइजर और हैंड ग्लव्स भी दिए जा रहे हैं.

09:21 April 01

बड़ी संख्या में महिलाएं मतदान करने पहुंचीं

सिलचर में एक महिला मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में महिलाएं मतदान करने पहुंचीं. असम में आज विधानसभा की 39 सीटों पर मतदान हो रहा हैं.

09:15 April 01

पूर्व रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने किया मतदान

पूर्व रेल राज्य मंत्री और बीजेपी नेता राजेन गोहेन ने नगांव के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी को पहले चरण में कुल 47 में से 35 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. दूसरे चरण में भी हमें कई सीटें मिलेंगी. बीजेपी निस्संदेह 75 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएगी.

08:52 April 01

मतदान केंद्र नंबर 34 में मतदान जारी

नगांव में विधानसभा के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. मतदान केंद्र नंबर 34 में मतदान जारी है. असम में आज विधानसभा चुनाव की 39 सीटों पर मतदान हो रहे हैं.

08:45 April 01

मतदान से पहले वोटर्स का हो रहा टेम्परेचर चैक, दिए जा रहे ग्लव्स

दूसरे चरण के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचने के साथ मतदाताओं का टेम्परेचर चेक किया जा रहा है, वहीं इसके साथ ही उन्हें हैंड सैनिटाइजर के साथ ही हैंड ग्लव्स भी दिए जा रहे हैं.

07:59 April 01

होजोई में भी मतदाताओं में उत्साह

असम में दूसरे चरण के दौरान भी मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है. इस दौरान होजोई में पोलिंग बूथ के बाहर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं.

07:54 April 01

नगांव के लॉ कॉलेज में वोटिंग देर से हुई शुरू

ईवीएम की खराबी के कारण नौगांव के लॉ कॉलेज में मतदान केंद्र संख्या 26 पर वोटिंग में हुई देरी.

07:51 April 01

सिलचर के मतदान केंद्र पर वोटिंग रुकी, EVM में आई खराबी

मतदान के दूसरे चरण में होजई के एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं. वहीं ईवीएम की खराबी के कारण, निर्तामोई बालिका विद्यालय में मतदान केंद्र संख्या 146 पर अस्थायी रूप से मतदान रोका गया.

07:47 April 01

दूसरे चरण के लिए मतदान जारी

नगांव में विधानसभा के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. मतदान केंद्र नंबर 23-26 में लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए.

07:45 April 01

मतदान केंद्र नंबर 146-148 में मतदान जारी

असम के सिलचर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहे हैं. मतदान केंद्र नंबर 146-148 में लोग मतदान करने के लिए कतार में खड़े हैं.

असम में आज विधानसभा की 39 सीटों पर मतदान हो रहे हैं.

07:41 April 01

नगांव में ईवीएम खराब होने से रुका मतदान

असम की नगांव सीट के बूथ नंबर 26 पर ईवीएम में गड़बड़ी होने के चलते मतदान रुक गया है.

07:38 April 01

कई मंत्रियों की किस्मत का फैसला आज

असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में असम के कई मंत्रियों के भाग्य का फैसला होना है, इनमें मत्स्य, आबकारी, पर्यावरण व वन मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री पीयूष हजारिका, सिंचाई मंत्री भबेश कलिता और उप-सभापति अमीनुल हक लस्कर शामिल हैं.

07:35 April 01

दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू

असम में दूसरे चरण के तहत 39 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं.

07:32 April 01

नगांव के नोवग लॉ कॉलेज में मतदान शुरू

असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. नगांव के नोवग लॉ कॉलेज में मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

07:30 April 01

मतदान के लिए कतार में खड़े लोग

होजाई में दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहे हैं. मतदान केंद्र नंबर 21 में मतदान करने के लिए लोग कतार में खड़े हैं.

07:20 April 01

प्रधानमंत्री मोदी ने मतदाताओं से की अपील

असम और पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान हो रहे हैं. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने दोनों राज्यों के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की.

07:04 April 01

असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू.

06:58 April 01

कतार में प्रतीक्षा करते मतदाता

असम में दूसरे चरण के मतदान के लिए होजई (Hojai) में एक मतदान केंद्र के बाहर एक कतार में प्रतीक्षा करते मतदाता.

06:49 April 01

39 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान

असम में आज दूसरे चरण की 39 सीटों पर सुबह सात बजे मतदान होगा. 39 सीटों पर 345 उम्मीदवार मैदान में हैं. असम में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले एनडीए और कांग्रेस गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. कांग्रेस ने पांच साल बाद फिर से जीत हासिल करने के लिए बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट, ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट और लेफ्ट पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है तो बीजेपी असम गणपरिषद के साथ मैदान में है.

06:22 April 01

असम विधानसभा चुनाव LIVE

असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी

गुवाहाटी :असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 39 सीटों पर वोटिंग होगी. आज होने वाले मतदान में पांच मंत्रियों, (विधानसभा) उपाध्यक्ष और कुछ अहम विपक्षी नेताओं के राजनीतिक तकदीर का फैसला होगा.

इस चरण में 26 महिलाओं समेत 345 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिसके लिए बृहस्पतिवार को सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक कड़ी सुरक्षा एवं कोविड-19 के दिशानिर्देशों के कड़े अनुपालन के बीच वोट डाले जायेंगे.

इस चरण में सत्तारूढ़ भाजपा 34 सीटों पर ताल ठोक रही है, जबकि उसकी सहयोगी पार्टियां असम गण परिषद (अगप) एवं यूनाईटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) क्रमश: छह और तीन सीटों पर जोर-आजमाइश कर रही हैं. हालांकि, पाठरकांडी और अल्गापुर में भाजपा और अगप के बीच दोस्ताना मुकाबला है. माजबात और कलैगांव में भी भाजपा और यूपीपीएल के बीच दोस्ताना संघर्ष है.

महागठबंधन से जुड़ी कांग्रेस 28 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि एआईयूडीएफ सात एवं बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) चार सीटों पर विरोधी दलों से दो-दो हाथ करेंगी. नवगठित असम जातिया परिषद (एजेपी) 19 सीटों पर चुनाव मैदान में है.

इस चरण में 25 सीटों पर राजग और महागठबंधन में सीधा मुकाबला है, जबकि बाकी सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है.

भाजपा मंत्री परिमल सुक्लावैद्य का धोलाई में कांग्रेस प्रत्याशी कामाख्या प्रसाद माला से सीधा मुकाबला है. भाजपा के विधानसभा उपाध्यक्ष अमीनुल हक लस्कर का सोनाई में एआईयूडीएफ के करमी उद्दीन बारभूइंया से सीधी टक्कर है.

मंत्री पीजूष हजारिका का जागीरोड सीट (अनुसूचित जाति आरक्षित) पर कांग्रेस के स्वप्न कुमार मंडल और एजेपी के बुबुल दास के साथ त्रिकोणीय संघर्ष है. उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी भाबेश कलिता का रंगिया निर्वाचन क्षेत्र में एजेपी के बाबुल शहरिया से सीधी टक्कर होगी.

Last Updated : Apr 1, 2021, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details