अमरावती : आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में कलेक्ट्रेट में आयोजित स्पंदना कार्यक्रम में दिल को झकझोर देने वाला नजारा देखने को मिला. दरअसल, पेंशन लेने के लिए एक परिवार के सदस्य दोनों पैरों में लवका से अपंग हो चुकी वृद्धा को चारपाई पर लिटाकर लाए. यह मंजर देख वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए कि पेंशन (vizianagaram woman old age pension issue) के लिए लोगों को कितनी मुश्किलात का सामना करना पड़ता है.
जानकारी के अनुसार, विजयनगरम जिले के नेल्लीमारला मंडल के एक गांव की रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला सीतम्मा लंबे से समय से लकवा से ग्रस्त हैं और वह चल नहीं सकतीं. लेकिन वृद्धा पेंशन पाने के लिए जांच को लेकर उन्हें कलेक्ट्रेट ले जाने की जरूरत पड़ती है. जब वह लंबे समय तक कलेक्ट्रेट नहीं गईं तो अधिकारियों ने उनका नाम पेंशन सूची से हटा दिया. इसके बाद परिजनों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन पेंशन बहाल नहीं हुई. आखिरकार, परिजन वृद्ध महिला को चारपाई पर लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे.
बता दें, आंध्र प्रदेश सरकार ने नागरिकों की शिकायतों के निवारण के लिए स्पंदना (Spandana) नाम से एक मंच शुरू किया है. इस मंच पर शिकायतें विभिन्न स्रोतों से दर्ज की जा सकती हैं जैसे- जीएसडब्ल्यूएस, 1902 कॉल सेंटर, मोबाइल ऐप, वेब एप्लिकेशन, कलेक्ट्रेट शिकायत दिवस (Collectorate grievance day), यहा सप्ताह में एक दिन सोमवार को आयोजित होता है.
वृद्धावस्था पेंशन योजना के नियम
केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारें ऐसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना चला रही हैं, जिनके खर्च के लिए नियमित आय का कोई साधन नहीं है. वृद्धावस्था पेंशन योजना में केंद्र और राज्य दोनों सरकारें योगदान करती हैं और हर राज्य में वृद्धावस्था पेंशन योजना की राशि अलग-अलग होती है. आंध्र प्रदेश, दिल्ली जैसे राज्यों में वृद्धावस्था पेंशन के रूप में 1000 रुपये प्रति माह मिलते हैं.