लखीमपुर : यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में किसान छुट्टा जानवरों को लेकर काफी समय से परेशान हैं. जिसके बाद स्थानीय विधायक व किसानों की बातचीत का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में किसान स्थानीय विधायक से कहते नजर आ रहे हैं कि 'छुट्टा जानवरों का इंतजाम करवाओ नहीं तो हम धर्म बदल लेंगे.' वीडियो में दर्जनों की तादाद में खड़े किसान विधायक के सामने हाथ जोड़ रहे हैं. किसान कह रहे हैं कि अब तो छुट्टा जानवरों ने नींद भी हराम कर दी है. कुछ इंतजाम करवा दीजिए.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धौरहरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद शंकर अवस्थी किसानों के बीच में खड़े हैं. किसान एक मीटिंग कर रहे थे. किसानों की मीटिंग में विधायक खुद चलकर पहुंच गए. वायरल वीडियो में किसान स्थानीय विधायक के सामने हाथ जोड़कर छुट्टा जानवरों से निजात दिलवाने की बात कह रहे हैं. किसान कह रहे हैं कि रात में दो-तीन घंटे बमुश्किल सो पा रहे हैं. सब फसलें छुट्टा जानवरों ने बर्बाद कर दी है. अब तो न दिन में चैन है ना रात में. तभी एक किसान बोलता है कि विधायक जी क्या करें? अगर गौशाला नहीं बनी और छुट्टा जानवर का इंतजाम नहीं हुआ तो अब तो लग रहा है धर्म ही बदलना पड़ेगा. मजबूरी पड़ जाएगी अब सहन नहीं हो रहा.