शिमला: पिछले साल कोटखाई में गाड़ी के वीआईपी नंबर के लिए एक करोड़ से अधिक की बोली लगी थी, जिसके बाद यह खबर देशभर में चर्चा का विषय बन गई. अब एक बार फिर से इस वीआईपी नंबर के लिए नए सिरे से बोली लगी है. अब इसकी बोली 29 लाख 98 हजार 500 रुपए में लगी है. यह बोली इंद्र काल्टा ने लगाई है. अगले तीन दिनों के भीतर इस नंबर को लेने के लिए उनको पूरे पैसे जमा करवाने होंगे.
वीआई नंबर के लिए लगी थी एक करोड़ की बोली: दरअसल, पिछले फरवरी माह में शिमला जिला के कोटखाई में यह वीआईपी नंबर HP 99-9999 देशभर में चर्चा में आया था. बताया जा रहा है कि किसी व्यक्ति ने ऑनलाइन 1.12 करोड़ की बोली इसके लिए लगाई थी. यह बोली पूरे देश में चर्चा की विषय बन गई थी. लेकिन जिस व्यक्ति ने यह बोली लगाई, उसने बाद में यह नंबर नहीं लिया. इस तरह यह बोली फर्जी पाई गई. इसके बाद हिमाचल परिवहन विभाग ने अपने ई-आक्शन सिस्टम में सुधार किया.
नए ई-ऑक्शन सिस्टम के तहत 30% राशि जमा कराना जरूरी:दरअसल, पहले इस तरह की नंबरों की बोली के लिए विभाग कोई एडवांस नहीं लेता था. नए सिस्टम के तहत अब किसी भी नंबर के लिए बोली लगाने से पहले उसके लिए निर्धारित राशि का 30 प्रतिशत हिस्सा जमा कराना जरूरी किया गया है. इसके बाद बोली में नंबर अलॉट करने के बावजूद वह व्यक्ति उसको नहीं लेता है तो, उसकी एडवांस जमा राशि को विभाग वापस नहीं लौटाएगा. यह राशि सरकारी कोष में जमा की जाएगी. इस तरह नए ई-ऑक्शन सिस्टम के तहत ही अब इस नंबर के लिए नए सिरे से बोली लगाई गई. इस वीआईपी नंबर का रिजर्व प्राइस 4500 रुपए निर्धारित किया गया था, इसके बाद इसके लिए अधिकतम बोली इंद्र काल्टा ने 29.98 लाख रुपए की लगाई.