विनायक चतुर्थी : प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा का बहुत ही महत्व है, विशेषकर चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश की पूजा अवश्य ही करनी चाहिए चतुर्थी तिथि प्रत्येक महीने 2 बार आती है शुक्ल पक्ष की चतुर्थी और कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि. संकट के समय यदि प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा की जाए तो सभी संकट दूर हो जाते हैं. विनायक चतुर्थी का व्रत करने से विघ्न दूर होते हैं और जातक की संतान बुद्धिमान होती है.
हिंदू पंचांग के अनुसार सावन शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 19 अगस्त 2023 को रात 10:17 मिनट पर होगी और 21 अगस्त 2023 को सुबह 12: 25 मिनट पर इसका समापन होगा. विनायक चतुर्थी के दिन गणेश पूजा दोपहर में करना चाहिए, इस दिन चंद्रमा के दर्शन नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं विनायक चतुर्थी की पूजा विधि और विनायक चतुर्थी के उपाय. द्रिक पंचांग के अनुसार पूजा का मुहूर्त - 20 अगस्त 2023 को सुबह 11.26 से दोपहर 01.58 तक.
यह भी पढ़ें |