देवघर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देवघर में विजय संकल्प रैली कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म करने का काम किया. हमारी सरकार जब से बनी है देश में आतंकवाद, नक्सलवाद, बाहरी घुसपैठिए के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते कहा कि भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार हेमंत सोरेन की सरकार है. यहां की सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को घुसाने का काम कर रही है. साथ ही यहां की आदिवासी बहन-बेटियों के साथ लगातार घटनाएं हो रही हैं, लेकिन यह सरकार बहन-बेटियों की मदद नहीं कर रही हैं. अभी तक कुछ भी काम नहीं किया.
झारखंड की 14 लोकसभा सीट जीतने के लिए जनता का मांगा साथःअमित शाह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में झारखंड की 14 सीटें जीता कर भेजिए और प्रचंड बहुमत की सरकार बनाइए. साथ ही बजट को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने मध्यम वर्ग के लोगों को टैक्स में छूट देने का काम किया. उन्होंने उपस्थित जनसमूह का आह्वान किया वे 2024 में झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों को विजयी बनाकर एक बार फिर से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनाएं.
हेमंत सरकार ने आदिवासियों की अनदेखी कीः गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब कोई मंत्री मुख्यमंत्री बनता है तो करप्शन करता है, लेकिन उन्होंने ट्रैक्टर और रेलवे के वैगन से भ्रष्टाचार करना शुरू कर दिया है. उन्होंने हेमंत सोरेन को सीधे चुनौती देते हुए कहा कि वे चुनाव मैदान में आकर दो-दो हाथ कर लें. राज्य की जनता उन्हें सत्ता से बेदखल करने के लिए तैयार बैठी है. अमित शाह ने कहा संताल परगना को जीतने का संकल्प लेने यहां पहुंचे हैं. यहां से शिबू सोरेन के परिवार का बोरिया-बिस्तर बांधकर भेज देना है. हेमंत सोरेन को आदिवासियों का विरोधी बताते हुए गृह मंत्री ने कहा कि वोट बैंक की लालच में वे यहां की जनसांख्यिकी बदल रहे हैं. यहां घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है. आदिवासियों और पिछड़े वर्ग की जनसंख्या कम हो रही है. घुसपैठिए आदिवासियों की जमीन हड़प रहे हैं. वे यहां की बहू-बेटियों पर अत्याचार कर रहे हैं. साहिबगंज, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा में खुलेआम घुसपैठ हो रहा है और हेमंत सोरेन इसपर रोक लगाने के बजाय सब कुछ मुस्कुरा कर देख रहे हैं.