चंडीगढ़: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और हरियाणा के पूर्व बिजली मंत्री रणदीप सुरजेवाला की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं. सुरजेवाला के खिलाफ 16 साल पुराने एक मामले में विजिलेंस जांच (Vigilance Inquiry Against Randeep Surjewala) शुरू हो गई है. सुरजेवाला पर EPF और ESI में गड़बड़ी का आरोप है, हालांकि कहा जा रहा है कि इस मामले में सुरजेवाला की कोई भूमिका नहीं है लेकिन वे उस वक्त बिजली मंत्री थे इसलिए विजिलेंस जांच में उनका नाम शामिल किया गया है.
सुरजेवाला पर मैनपावर सप्लाई करने वाली एजेंसी से सांठगांठ करने के आरोप लगाए लगे थे. सुरजेवाला को इस मामले में आरोपी इसलिये (vigilance probe begins against randeep surjewala) बनाया गया है क्योंकि वो उस वक्त बिजली मंत्री थे. उनके कार्यकाल के दौरान करीब चार हजार लाइनमैन और सहायक लाइनमैन की भर्ती ठेके पर हुई थी. इन कर्मचारियों को ना ईपीएफ दिया गया और ना ही ईएसआई.
मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में कुल 31 लोगों को नोटिस भेजा गया है. विजिलेंस इस मामले में बिजली कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है. पंचकूला विजिलेंस ब्यूरो के डीएसपी देविंद्र सिंह ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण के भिवानी जिले के सुपरिंटेंडेंट को पत्र लिखकर 8 कर्मचारियों को 24 मई को जांच में शामिल होने को कहा है. 10 कर्मियों को 23 मई को बुलाया है. इससे पहले 18 मई को उनको जांच में शामिल होना था लेकिन कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा.