नई दिल्ली :अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विद्या प्रकाश को प्रतिनियुक्ति के आधार पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (National Green Tribunal) का महापंजीयक (registrar general) नियुक्त किया गया है.
कोविड-19 महामारी (covid-19 pandemic) के कारण हाल ही में महापंजीयक आशु गर्ग की मृत्यु के बाद यह पद रिक्त हो गया था.
एक वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त
अधिकरण द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है, 'श्री विद्या प्रकाश को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) प्रधान पीठ नई दिल्ली के महापंजीयक के रूप में प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियुक्त किया गया है और उन्हें उनके पद्भार ग्रहण करने की तिथि 29 मई, 2021 से एक वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है.'
आदेश में कहा गया है, 'विद्या प्रकाश को वेतन, भत्ते और विशेषाधिकार उनके द्वारा प्रयोग किए गए विकल्प के अनुसार, प्रासंगिक नियमों के अनुसार राष्ट्रीय हरित अधिकरण में स्वीकार्य होंगे.'
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के रूप में थे तैनात