नई दिल्ली:दिल्ली के लाल किले के सामने हिन्दुस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को एक नीजी चैनल ने ट्वीट किया है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो लाल किले के सामने का है. हालांकि, यह वीडियो कब का है, ETV भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में कुछ लोग हिन्दुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं तो कुछ लोग मूकदर्शक बने हैं. वीडियो के आधार पर कुछ संगठनों ओर निजी चैनल ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी है. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस ने वीडियो को आधार बना कर कुछ लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए के तहत मामला दर्ज किया है. निजी चैनल की रिपोर्टर ने भीड़ में शामिल लोगों से जब इस बाबत बात करना चाहा तो भीड़ में शामिल लोग उसके साथ भी बदसलूकी भी करने लगे. इस वीडियो को निजी चैनल द्वारा ट्वीट भी किया गया है. पुलिस पड़ताल कर रही है लेकिन यह जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है कि यह वीडियो कब का है.