नई दिल्ली:राजधानी केसाउथ वेस्ट जिले के डीएम IAS लक्ष्य सिंघल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह अपनी कुर्सी पर किसी पुजारी को बैठाकर उनका सम्मान करते नजर आ रहे हैं. उनके बगल में एक महिला भी हाथ जोड़े नजर आ रही है और डीएम पुजारी के सामने हाथ जोड़ रहे हैं. अब इस घटना पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. ETV भारत ने इस मामले पर डीएम से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन नहीं हो सका. उनका पक्ष जैसे आएगा उसको भी प्राथमिकता दी जाएगी.
इस पर एक शख्स ने प्रतिक्रिया दी की पुजारी को बैठे-बैठे ही डीएम की कुर्सी मिल गई. वाकई भक्ति में शक्ति है. धर्मांधता, पाखंड बढ़ाने में सबसे बड़ा हाथ पढ़े लिखे लोगों का होता है. जबकि बदनाम बिना पढ़े लिखे लोग होते हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा की डीएम ने पुजारी को कुर्सी पर तो बिठा दिया, लेकिन वह इसके योग्य नहीं है. एक यूजर ने तो इसे हिंदू राष्ट्र का रिहर्सल तक कह डाला. वहीं एक अन्य लिखा कि ये सब अपने घर ही करें.