दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Hariyanvi Woman in Delhi Metro: प्रेमी जोड़े को खरी-खोटी सुनाने वाली हरियाणवी महिला का वीडियो फिर वायरल - Hariyanvi Woman in Delhi Metro

कुछ दिनों पहले दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर सफर करने वाली युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अब इसके बाद दिल्ली मेट्रो का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें हरियाणवी महिला युवक और युवती को उनकी हरकत पर खरी खोटी सुना रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 9, 2023, 12:12 PM IST

प्रेमी जोड़े को खरी-खोटी सुनाने वाली हरियाणवी महिला का वीडियो फिर वायरल

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए लाइफ लाइन बन चुकी है, जो यात्रियों को बेहतर यात्रा कि सुविधा देने के लिए जानी जाती है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली मेट्रो से आए दिन अजीबोगरीब हरकतों वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं. हाल ही में दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर सफर करने वाली एक युवती का वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी थी. अब दिल्ली मेट्रो का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे एक सोशल मीडिया यूजर ने शेयर किया है.

इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला, प्रेमी जोड़ों को मेट्रो में आपत्तिजनक हरकत पर हरियाणवी भाषा में खरी-खोटी सुना रही है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो कई साल पुराना है. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हरकत करते देख बुजुर्ग महिला को गुस्सा आ गया और वह उनपर बरस पड़ी. इतना ही नहीं, जब युवती ने इसका विरोध किया तो महिला ने उसे थप्पड़ मारने की भी धमकी दे डाली. इससे पहले दिल्ली मेट्रो में एक लड़के और लड़की के लिप-लॉक करते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसपर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी.

यह भी पढ़ें-Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में लगे जय श्री राम के नारे, वायरल वीडियो पर DMRC ने कही ये बात

दिल्ली मेट्रो से हाल ही में लगातार कई वीडियो वायरल हुए हैं. शायद इसी कारण दिल्ली मेट्रो का यह पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला के खरी-खोटी सुनाने पर अपने वयस्क होने की भी बात कही, जिसपर हरियाणवी महिला और गुस्से में आ गई और दोनों को पीटने की बात करने लगी. वहीं विवाद बढ़ता देखकर लोगों ने महिला से शांत रहने की भी अपील की, लेकिन महिला युवक और युवती पर अपना गुस्सा निकालती रही.

यह भी पढ़ें-Delhi Metro Bikini Girl : सोशल मीडिया पर वायरल हो रही दिल्ली की Bikini Girl कौन हैं?

ABOUT THE AUTHOR

...view details