नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए लाइफ लाइन बन चुकी है, जो यात्रियों को बेहतर यात्रा कि सुविधा देने के लिए जानी जाती है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली मेट्रो से आए दिन अजीबोगरीब हरकतों वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं. हाल ही में दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर सफर करने वाली एक युवती का वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी थी. अब दिल्ली मेट्रो का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे एक सोशल मीडिया यूजर ने शेयर किया है.
इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला, प्रेमी जोड़ों को मेट्रो में आपत्तिजनक हरकत पर हरियाणवी भाषा में खरी-खोटी सुना रही है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो कई साल पुराना है. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हरकत करते देख बुजुर्ग महिला को गुस्सा आ गया और वह उनपर बरस पड़ी. इतना ही नहीं, जब युवती ने इसका विरोध किया तो महिला ने उसे थप्पड़ मारने की भी धमकी दे डाली. इससे पहले दिल्ली मेट्रो में एक लड़के और लड़की के लिप-लॉक करते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसपर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी.