चेन्नई : 'दो गज़ की दूरी, मास्क है जरूरी'...कोरोना महामारी की शुरुआत से ही ये लाइनें लगातार सुनने को मिल रही है. इन लाइनों का मकसद सीधा सा है कि लोग कोरोना को लेकर बने नियमों का पालन करें. शासन से लेकर प्रशासन तक सभी मास्क को लेकर जनता को जागरूक करने में जुटे हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चालान कटने पर गुस्साई एक महिला वकील पुलिस कर्मियों से भिड़ती नजर आ रही है.
तमिलनाडु में मास्क अपनी बेटी को पहनवाना एक महिला वकील को इतना नागवार गुजरा कि उसने सड़क पर ही बवाल काट दिया. मामला चेन्नई का है, जहां बिना मास्क पहने गाड़ी चला रही लड़की को पुलिस ने रोका और नियमों का उल्लंघन करने पर उस का चालान काटा. इस बीच लड़की ने फोन कर अपनी मां को बुला लिया. इस बीच लड़की की मां ने आते ही पुलिस कर्मियों पर चिल्लाते हुए सड़क पर ही हंगामा खड़ा कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला पेशे से वकील है.