दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महिला वकील ने बेटी की कार रोकने पर पुलिस से की बदसलूकी, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया में चेन्नई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस ने फेस मास्क नहीं पहने पर एक लड़की पर 500 रुपये का जुर्माना लगा दिया. इस बीच बेटी के बुलाने पर महंगी लग्जरी कार से पहुंची महिला वकील ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया. बता दें कि तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ा दिया गया है.

सोशल मीडिया
सोशल मीडिया

By

Published : Jun 7, 2021, 12:02 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 12:53 PM IST

चेन्नई : 'दो गज़ की दूरी, मास्क है जरूरी'...कोरोना महामारी की शुरुआत से ही ये लाइनें लगातार सुनने को मिल रही है. इन लाइनों का मकसद सीधा सा है कि लोग कोरोना को लेकर बने नियमों का पालन करें. शासन से लेकर प्रशासन तक सभी मास्क को लेकर जनता को जागरूक करने में जुटे हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चालान कटने पर गुस्साई एक महिला वकील पुलिस कर्मियों से भिड़ती नजर आ रही है.

पुलिस से बदसलूकी करती महिला वकील का वीडियो वायरल

तमिलनाडु में मास्क अपनी बेटी को पहनवाना एक महिला वकील को इतना नागवार गुजरा कि उसने सड़क पर ही बवाल काट दिया. मामला चेन्नई का है, जहां बिना मास्क पहने गाड़ी चला रही लड़की को पुलिस ने रोका और नियमों का उल्लंघन करने पर उस का चालान काटा. इस बीच लड़की ने फोन कर अपनी मां को बुला लिया. इस बीच लड़की की मां ने आते ही पुलिस कर्मियों पर चिल्लाते हुए सड़क पर ही हंगामा खड़ा कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला पेशे से वकील है.

पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर का बच्चों पर नहीं पड़ेगा ज्यादा असर, डॉक्टर का दावा

पुलिस ने फेस मास्क नहीं पहने पर एक लड़की को हिरासत में लेते हुए उस पर 500 रुपये का जुर्माना लगा दिया. इस बीच बेटी के बुलाने पर महंगी लग्जरी कार से पहुंची महिला वकील ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया. महिला वकील का पुलिस कर्मियों से लड़ाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद आला अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं.

गौरतलब है कि तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन 14 जून तक बढ़ा दिया गया है.

Last Updated : Jun 7, 2021, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details