दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP: कन्नौज में दम तोड़ती इंसानियत, गोवंश के शव को नोच रहे कुत्ते - गोवंश के शव को कुत्तों ने खाया

कन्नौज का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खाासा वायरल हो रहा है. वीडियो में गोवंश की मौत के बाद कुत्ते उसके शव को नोंच-नोंचकर खा रहे हैं. गौरतलब है कि कन्नौज में गायों की देखभाल के लिए बनाई गई गौशालाओं के हाल काफी खराब है. जहां देखरेख के अभाव व लापरवाही के चलते गौशालाओं में गोवंशों के मरने का सिललिसा लगातार जारी है.

गोवंश के शव को नोच रहे कुत्ते.
गोवंश के शव को नोच रहे कुत्ते.

By

Published : Sep 22, 2022, 3:50 PM IST

कन्नौज:इत्रनगरी में गायों की देखभाल के लिए बनाई गई गौशालाओं के हाल काफी खराब है. देखरेख के अभाव व लापरवाही के चलते गौशालाओं में गोवंशों के मरने का सिललिसा लगातार जारी है. जलालाबाद विकास खंड के अनौगी गौशाला के बाद नदसिया गांव में बनी अस्थाई गौशाला में गोवंश दम तोड़ रहे है. यहां पर एक गोवंश की मौत के बाद उसका शव कुत्ते नोंच-नोंचकर खा रहे हैं. शव को खाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया. पंचायतराज अधिकारी ने गौवंशों की सुरक्षा में लापरवाही पर सचिव को नोटिस जारी किया है. साथ ही मामले में निष्पक्ष जांच के आदेश दिए है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

गोवंश के शव को नोच रहे कुत्ते.

जलालाबाद ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदसिया में अस्थाई गौशाला बनी हुई है. बताया जा रहा है कि गौशाला में कई दिनों से गोवंश बीमार चल रहे थे. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. कर्मचारियों ने शव दफनाने की बजाए गौशाला में एक किनारे फेंक दिया. जिसके बाद कुछ कुत्तों ने उसको अपना निवाला बनाना शुरू कर दिया. कुत्तों द्वारा गौवंश के शव को नोंच-नोंचकर खाने का किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वीडियो वायरल होने के बाद जलालाबाद बीडीओ आरके वर्मा ने तत्काल मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. सूचना के बाद भी सचिव मौके पर नहीं पहुंची. गौशाला में चारे और भूसे की कमी सहित अन्य कमियां भी मिली. जिस पर बीडीओ ने सचिव के विरूद्ध कार्रवाई हेतु आरोप पत्र डीपीआरओ कार्यालय को भेज दिया. जिसके बाद डीपीआरओ जितेन्द्र कुमार मिश्रा ने नाराजगी जताते हुए सचिव प्रियंका सिंह को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में जबाव देने का निर्देश दिया है. साथ ही डीपीआरओ ने जांच अधिकारी के रूप में एडीपीआरओ रामअयोध्या प्रसाद गुप्ता को नामित करते हुए निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए है. डीपीआरओ बताया कि शासन की मंशानुरूप काम के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं-गोवंश की कब्रगाह बनी अनौगी गोशाला, 15 दिनों में 20 मवेशियों ने तोड़ा दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details