लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur of Uttar Pradesh) से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. कानपुर नगर में चोरी के आरोप में लोगों ने एक युवक की धुनाई कर डाली. यही नहीं, युवक को निर्वस्त्र कर पूरे इलाके में उसे घुमाया.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना सचेंडी थाना क्षेत्र स्थित चकरपुर फल व सब्जी मंडी की है. एक युवक को यहां चोरी के शक में स्थानीय लोगों ने धर दबोचा. लोगों ने उसे चोर समझ लिया और उसे निर्वस्त्र कर पीटने लगे, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.