नालागढ़/सोलन : भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोलन जिला के नालागढ़ के सिविल अस्पताल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 मेक शिफ्ट अस्पताल का उद्घाटन किया. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलन जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ में सीएसआईआर-सीबीआरआई के सहयोग से निर्मित कोविड-19 मेक शिफ्ट अस्पताल के उद्घाटन के लिए उपराष्ट्रपति का धन्यवाद किया.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि 45 बेड वाले कोविड-19 मेक शिफ्ट अस्पताल नालागढ़ पर 2.36 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. आईजीएमसी शिमला में 18 बेड वाले मेक शिफ्ट अस्पताल को पहले ही एक करोड़ 37 लाख रुपये की राशि खर्च करके कार्यात्मक बना दिया गया है.
कम समय मेक शिफ्ट अस्पताल का निर्माण
पिछले साल अगस्त-सितंबर के दौरान कोविड-19 मामलों की संख्या में अचानक वृद्धि के कारण राज्य में मेक शिफ्ट अस्पताल बनाने की आवश्यकता महसूस की गई थी. चिकित्सा को प्रभावित किए बिना कोविड -19 रोगियों के लिए बिस्तरों की आवश्यकता का सामना किया जा सके. सीएसआईआर-सीबीआरआई द्वारा निर्मित ये मेक शिफ्ट अस्पताल न केवल बहुत कम समय में निर्मित किए गए हैं, बल्कि इनमें सभी आधुनिक सुविधाएं हैं.