लखनऊ : देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की राजाजीपुरम कालोनी में अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि देश के नागरिकों के लिए बहुत जरूरी है कि वे स्वस्थ रहें. स्वस्थ रहने से ही देश को वास्तविक तरक्की मिलती है. इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे देश के भीतर पल रहे देश विरोधी तत्वों पर कुठाराघात करें.
ऐसे देश विरोधी तत्व ही विकास में आड़े आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और अगले कुछ साल में यह तीसरी अर्थव्यवस्था हो जाएगा. 2047 तक हम एक विकसित राष्ट्र होंगे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि यूपी की राज्यपाल से मिलता हूं तो मुझे मार्गदर्शन प्राप्त होता है. दुनिया आज आश्चर्य चकित है. जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को आरक्षण दिया. आज अटल जी होते तो देख पाते आज भारत दुनिया के शिखर पर जा रहा है. हमने कनाडा, यूके और फ्रांस को पीछे छोड़ दिया. जल्द जर्मनी और जापान भी पीछे छोड़ देंगे.
उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए स्वास्थ्य रहना बहुत जरूरी है. हमारी लापरवाही, खान पान का दोष और खराब दिनचर्या से हम बीमार होते हैं. आपके पास स्वस्थ रहना ही विकल्प है. माया से ऊपर निरोगी काया होती है. याद कीजिए वह दिन जब प्रधान मंत्री ने स्वच्छता अभियान शुरू किया. आज वह एक बड़ा आंदोलन है. आयुष्मान भारत कार्यक्रम शुरू किया. पानी की समस्या का गांवों में निदान हो रहा है. उज्ज्वला स्कीम में 10 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए हैं.