नई दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बर्मिंघम और लंदन के लीसेस्टर में हिंदुओं और हिंदू धार्मिक स्थलों पर लगातार हुए हमलों (Leicester Hindu Muslim tension) पर गहरी चिंता जताई है. विहिप के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने इस संबंध में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि इस हिंसा की श्रृंखला में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी और तत्काल कार्रवाई की जाए. ऐसे कड़े कदमों के बिना ब्रिटेन की शांति और सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचेगा.
उन्होंने पत्र में लिखा, "विहिप लीसेस्टर में चल रही हिंसा से बहुत चिंतित है, जिसमें बड़ी संख्या में हिंदुओं, उनके पूजा स्थलों, सांस्कृतिक और धार्मिक प्रतीकों को इस्लामिक चरमपंथियों और बदमाशों ने जानबूझकर निशाना बनाया और नुकसान पहुंचाया. उपद्रवियों का यह हिंसक, घृणित और चरमपंथी कृत्य पूरी तरह से एकतरफा है. अब वे झूठे आरोप लगा रहे हैं कि हिंदुओं ने पहले उन्हें नुकसान पहुंचाया. हालांकि, एक मजबूत लेकिन झूठा आख्यान बनाया जा रहा है कि यह उस क्षेत्र के हिंदू हैं. यदि ऐसा होता तो, अस्पतालों में भर्ती होने वाले सारे लोग हिंदू नहीं होते. मुसलमानों के घरों, संपत्तियों या धार्मिक स्थलों को भी नुकसान पहुंचा होता." उन्होंने लिखा है कि हिंदुओं पर सीधा हमला किया गया है. कई हिंदू पूजा स्थलों का अपमान कर उन्हें अपवित्र किया गया है. बर्मिंघम के स्मेथविक में भी एक प्रमुख हिंदू धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के पास हिंसक विरोध प्रदर्शन किया गया है.