दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch : विहिप नेता बोले- नूंह और मेवात को हिंदुओं का कब्रिस्तान नहीं बनने देंगे, कल देशभर में करेंगे प्रदर्शन - नूंह दंगा

हरियाणा के नूंह-मेवात में हुई हिंसा की विश्व हिंदू परिषद ने कड़ी आलोचना की है. उपद्रवियों ने जब हमला किया उस दौरान विहिप के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन वहां उस महाभारत कालीन मंदिर में मौजूद थे और उस यात्रा को संबोधित कर रहे थे. सुरेंद्र जैन से ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बात की, जानिए वीएचपी नेता ने क्या कहा.

VHP Joint General Secretary Dr Surendra Jain
वीएचपी के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन

By

Published : Aug 1, 2023, 8:51 PM IST

सुनिए विहिप नेता ने क्या कहा

नई दिल्ली : वीएचपी के संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन (VHP Joint General Secretary Dr Surendra Jain) ने कहा कि 'हम नूंह और मेवात को कतई हिंदुओं का कब्रिस्तान नहीं बनने देंगे. इस हमले के विरोध में बजरंग दल देशव्यापी प्रदर्शन करेगा.'

उन्होंने कहा कि हरियाणा के मेवात में कल जो भी हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. जैन ने कहा कि श्रावण में प्रतिवर्ष किसी भी सोमवार पर मेवात के अंदर भगवान शंकर का आशीर्वाद लेने के लिए महाभारत कालीन उन पांच मंदिरों में श्रद्धालु जाते हैं और कल भी लगभग 20-25 हजार लोग पहुंचे हुए थे.

उन्होंने कहा कि 'अभी यात्रा शुरू हुए 15 मिनट भी नहीं हुए थे कि उन पर उपद्रवियों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. गोलियां चलाईं और आगजनी की. श्रद्धालुओं ने जब देखा कि परिस्थिति नियंत्रण से बाहर जा रही है, तो पीछे हटने का प्रयास किया तो देखा पीछे से भी पत्थर बरस रहे हैं. उन पर पेट्रोल बम फेंके गए. बहुत मुश्किल से कुछ लोगों को बचाकर हम नलहड़ महादेव के मंदिर में वापस लेकर आ सके.'

उन्होंने बताया कि कुछ ही देर हुई थी वहां गए हुए कि उस मंदिर के सामने से भी दंगाई आ गए. कारों, बसों और अन्य वाहनों को आग लगाई और जो सामने दिखा उस पर गोलियां बरसनी शुरू कर दीं. दो लोगों को गोलियां लगीं. लगभग सारे वाहन जला दिए या तोड़ दिए गए. बहुत मुश्किल से प्रशासन ने उन पर नियंत्रण किया.

उन्होंने कहा कि ये प्रायोजित हिंसा थी. जिस तरह से उपद्रवी मोर्टार, पेट्रोल बम और हथियार लेकर आए थे ये अचानक हुई हिंसा नहीं हो सकती.

बीएचपी नेता ने कहा की ये इंटेलिजेंस फेल्योर भी है. साथ ही नेता ने मांग की है कि इस हिंसा के जिम्मेदार लोगों के घरों पर भी बुल्डोजर चलाया जाए जैसा यूपी में किया जाता है. डॉ. जैन ने आरोप लगाया कि इस घटना के जिम्मेदार वे लोग हैं जो इन दंगाइयों को भड़काते हैं. उन्होंने कहा कि यह दुष्कृत्य किसी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

कल देशभर में प्रदर्शन करेंगे :वीएचपी ने घोषणा की कि हिंदू धार्मिक यात्रा पर हुए इस क्रूर हमले के विरोध में दो अगस्त को सम्पूर्ण देश में प्रदर्शन किए जाएंगे. जिहाद का पुतला जलाया जाएगा. वीएचपी ने इस हमले को आतंकी हमला करार दिया. उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले के कारण बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या हुई है और समाज के दो अन्य व्यक्ति भी बलिदान हुए हैं. विश्व हिंदू परिषद ने मांग की कि उन सबके परिवारों को एक-एक करोड़ रुपया दिया जाए.

पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग :विहिप ने कहा कि जो लोग घायल हुए हैं उनको 20 लाख रुपया तथा जिनकी गाड़ियां और बसें नष्ट हो गई हैं उनकी पूरी तरह क्षति पूर्ति की जाए, जिसकी जिम्मेदारी भी सरकार को लेनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि 'पूरे मेवात क्षेत्र को सील करके कांबिंग कराई जाए और एक-एक जिहादी को पकड़कर सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए, तो ही मेवात में चल रहे इस हिंदू विरोधी, राष्ट्र विरोधी आतंक को रोका जा सकता है.'

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details