लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आज कई दिग्गजों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें सबसे पहले सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजधानी लखनऊ स्थित निगम नर्सरी स्कूल में अपना मतदान किया. वहीं, मतदान के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुई मायावती ने कहा कि मुसलमान समाजवादी पार्टी से खुश नहीं हैं, वे उन्हें वोट नहीं देंगे. यूपी के लोगों ने वोट देने से पहले ही सपा को नकार दिया है. क्योंकि सपा को वोट देने का मतलब गुंडा राज, माफिया राज है. वहीं, लखनऊ पूर्व से नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन और सूबे के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक के साथ ही केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उनके बेटे पंकज सिंह ने भी आज लखनऊ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इधर, मतदान के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि इस बार का चुनाव सुशासन और विकास के मुद्दे पर है और इस मामले में हिंदुस्तान में अगर कोई अव्वल पार्टी है तो वो भाजपा है.
वहीं, योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने मतदान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीख की और कहा कि आज यूपी अपराध और आतंकवाद मुक्त है. हर कोई खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है. लोगों को रोजगार मिल रहे हैं. साथ ही आज यूपी की अर्थव्यवस्था दूसरे स्थान पर है, जिसे नंबर 1 बनाने के लिए हम प्रयासरत हैं. आगे उन्होंने सूबे में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में फिर से सरकार बनने का दावा भी किया तो यूपी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट किए.
इधर, बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने मतदान के बाद सूबे में पूर्ण बहुमत की बसपा सरकार बनने का दावा किया और कहा कि बहुजन समाज पार्टी पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर है, अबकी बार भी 2007 की तरह पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. वहीं, भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने उन्नाव के गदन खेड़ा प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि अबकी उन्नाव की 6 की 6 सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित है, क्योंकि जनता भाजपा के साथ है.
ये भी पढ़ें -कम नहीं हैं BSP के कोर वोटर, यूपी के मुकाबले में दो नहीं, तीन पार्टियां हैं