पीलीभीत :भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर हमला बोला है. दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को पीलीभीत पहुंचे वरुण ने जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कहा-देश में एक करोड़ सरकारी नौकरियां खाली हैं. सरकार इन नौकरियों पर भर्ती न लाकर पैसा बचाना चाहती है. साथ ही इस पैसे का इस्तेमाल चुनाव जीतने के लिए राशन बांटने में कर रही है.
वरुण ने कहा- सात साल में 62 कंपनियों का निजीकरण
यह कोई पहली बार नहीं है जब वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार की नीतियों पर निशाना साधा हो. इससे पहले भी वरुण बेरोजगारी, कृषि बिल किसान आंदोलन जैसे मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. मंगलवार को बरखेड़ा ब्लाक क्षेत्र में जनसभा के दौरान वरुण ने कहा कि देश में बेरोजगारी इस कदर हावी है कि पिछले 7 साल में 62 कंपनियों का निजीकरण हुआ और इनमें काम करने वाले सरकारी कर्मचारी बेरोजगार हो गए. वरुण ने कहा कि देश में एक करोड़ सरकारी पद खाली पड़े हैं, वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि सरकार पैसा बचाना चाहती है. वरुण ने कहा कि बचाए हुए पैसे का इस्तेमाल अगर किसानों को फसल की दुगनी कीमत देने, बेरोजगारों को 10 साल के लिए बिना ब्याज के लोन देने व उद्योग धंधे स्थापित कर रोजगार देने के लिए हो तो अच्छी बात है. वरुण ने कहा कि सरकार इस पैसे का इस्तेमाल चुनाव जीतने के लिए कर रही है.
बिना रिश्वत के नहीं मिलता लोन