दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी के गुजरात मॉडल जैसा है योगी का यूपी मॉडल, पिछली सरकार तो 'भाईजान' की थी : सूर्या - तेजस्वी सूर्या अखिलेश यादव सरकार

यूपी के वाराणसी में बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (BJP Yuva Morcha National President Tejashwi Surya) ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अखिलेश यादव की सरकार को भाईजान की सरकार बताया.

BJP Yuva Morcha National President Tejashwi Surya
बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या

By

Published : Nov 27, 2021, 10:20 PM IST

वाराणसी : 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) हर मोर्चे पर अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाह रही है. हर वर्ग के वोटर्स को अपनी तरफ लाने के लिए बीजेपी का मास्टर प्लान (BJP's master plan) तैयार हो रहा है और युवाओं पर बीजेपी की पैनी नजर है.

उत्तर प्रदेश के युवा आखिरी वक्त में माहौल बदलने की ताकत (Power to change the environment) रखते हैं. नए वोटर जो इस साल पहली बार वोट देने जाएंगे उन तक पहुंचने के लिए बीजेपी यूपी के लिए युवा मोर्चा को पूरी तरह से सक्रिय कर रही है.

वाराणसी में ईटीवी भारत से बात करते युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या

इसकी जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Party Yuva Morcha) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) को सौंपी गई है. इस क्रम में शनिवार को तेजस्वी सूर्य वाराणसी(Varanasi) पहुंचे थे. यहां पर बीजेपी द्वारा आयोजित युवोत्थान कार्यक्रम में तेजस्वी सूर्या ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और अखिलेश यादव एवं कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के विकास कार्यों की सराहना. उन्होंने वर्तमान राज्य सरकार की तारीफ के साथ-साथ पिछली सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी के नेतृत्व में तेज गति से प्रगति हो रही है. आज सबका साथ सबका विकास मंत्र पर चलने वाली योगी और मोदी की सरकार उत्तर प्रदेश में स्थापित हुई है.

तेजस्वी सुर्या ने बातचीत करते हुए कहा कि युवाओं को सुरक्षा चाहिए जो योगी आदित्यनाथ ने दी है. युवाओं को नए रोजगार चाहिए जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है. युवाओं को तेज गति से 21वीं सदी में आगे बढ़ाने के लिए बढ़ने के लिए अवसर चाहिए. सीएम योगी और पीएम मोदी ने एक्सप्रेस-वे और एयरपोर्ट के रूप में इंफ्रास्ट्रक्चर देने का काम किया है. यह विकास की गाथा उत्तर प्रदेश में आगे बढ़ रही है और आगे बढ़ेगी. इसलिए इस बार पिछले बार ज्यादा सीट बीजेपी यूपी में जीतने का काम करेगी.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश की जो सरकार थी, वह भाईजान की सरकार थी. उन्होंने जो भी काम किया वह सिर्फ मुसलमानों लिए किया.

ये पढ़ें:बिहार और यूपी के सात गांवों की अदला-बदली होगी, केंद्र को भेजा प्रस्ताव

उनके (सपा) कार्यकाल में जो माफियाराज चल रहा था उसकी दुर्गंध आज तक आती है, उसको छुपाने के लिए उन्होंने परफ्यूम बांटा. आज देश में जैसे 10 से 15 साल पहले मोदी के नेतृत्व में गुजरात मॉडल डेवलपमेंट खड़ा हुआ था. वैसे ही उत्तर प्रदेश में आज सीएम योगी का यूपी मॉडल खड़ा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details