दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आकांक्षा दुबे की मौत मामले में समर सिंह को पांच दिनों की रिमांड पर लेगी वाराणसी पुलिस, कई अनसुलझे सवालों के मिलेंगे जवाब - समर सिंह की ताजी खबर

वाराणसी पुलिस आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में आरोपी भोजपुरी सिंगर समर सिंह को पांच दिनों के लिए रिमांड पर लेगी. पुलिस को उम्मीद है कि समर सिंह से उसे कई अनसुलझे सवालों के जवाब मिल सकेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 12, 2023, 5:04 PM IST

वाराणसी: भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के मामले को लेकर अब गायक समर सिंह से पुलिस पूछताछ करेगी. इसके लिए बुधवार को न्यायालय की तरफ से समर सिंह की 5 दिनों की रिमांड की मंजूरी पुलिस को मिल गई है. अब से कुछ देर पहले न्यायालय में सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट की तरफ से समर सिंह की 5 दिन की रिमांड को मंजूर कर लिया गया है. रिमांड 13 अप्रैल की सुबह दस बजे से शुरू होगी.

भोजपुरी सिंगर समर सिंह की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं, क्योंकि पुलिस अब समर सिंह से सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू करने जा रही है. समर सिंह की गिरफ्तारी गाजियाबाद के एक अपार्टमेंट्स से हुई थी. इसके बाद पुलिस ने समर सिंह को 8 अप्रैल को वाराणसी की कोर्ट में पेश किया था. वहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था.

जिला जेल वाराणसी से समर सिंह ने कल एक लेटर लिखकर कोर्ट से प्रत्यक्ष रूप से पेशी पर प्रस्तुत न होने की गुहार लगाई थी. पहले दिन लोगों के साथ हाथापाई थी. पहले दिन की पेशी की घटना से खुद को मानसिक तौर पर काफी डरा हुआ बताया था. इसके बाद समर सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी की गुहार न्यायालय से लगाई थी. इसे न्यायालय ने स्वीकार किया था. इसे लेकर आज पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई थी.

सुबह समर सिंह के वकीलों की तरफ से रिमांड को लेकर आपत्ति दाखिल की गई थी. इसके बाद दोनों पक्षों की बहस पूरी हुई और न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रखा था. शाम चार बजे न्यायालय की तरफ से 5 दिनों की न्यायिक रिमांड दिए जाने का आदेश सुनाया गया है. इसकी शुरुआत 13 अप्रैल को सुबह 10:00 से होगी और 17 अप्रैल की शाम 5:00 बजे तक समर सिंह को वापस जेल भेजना होगा.

फिलहाल पुलिस समर सिंह से कुछ गंभीर सवाल भी कर सकती है. इसमें समर सिंह का मोबाइल फोन लखनऊ से बरामद करने के साथ ही मुंबई के गोरेगांव स्थित उसके ऑफिस से उसका लैपटॉप और वित्तीय लेनदेन संबंधी सभी कागजात बरामद किए गए थे. आकांक्षा दुबे के साथ उसके रिश्ते और उसके साथ हुए वित्तीय लेनदेन और अन्य जानकारियों के बाबत पुलिस पूछताछ कर सकती है.

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक की पेशी से पहले उमेश पाल की मां का बड़ा बयान, कहा-खून के बदले खून से ही मिलेगा सुकून

ABOUT THE AUTHOR

...view details