वाराणसी: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की तरफ से गोलवलकर पर की गई टिप्पणी पर एक वकील की तरफ उनके खिलाफ परिवाद दाखिल किया गया था. इस मामले में बुधवार को वाराणसी एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट में वादी वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ दाखिल परिवाद में गवाह का बयान दर्ज कराया. गवाह सोनिया जैन ने कहा दिग्विजय सिंह षड्यंत्र कर रहे हैं. उनके द्वारा उज्जवल उपाध्याय की अदालत में बयान दिया गया है. कोर्ट में इस मामले में 31 जुलाई को अगली सुनवाई की तिथि तय की है.
समाज में अंतर धार्मिक और अंतरजातीय विवाद के लिए ट्वीटःसोनिया जैन वाइफ पत्नी रॉबीन जैन निवासी कपूर अपार्टमेंट, वाराणसी ने बयान दिया है कि उन्होंने 9 जुलाई 2023 को ट्विटर पर देखा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह द्वारा पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिवराव गोलवलकर के बारे में कूट रचित तथ्यों के साथ एक पोस्ट शेयर की है. पोस्ट को देखने के बाद उन्हें लगा कि यह जानबूझकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा की छवि खराब करने के लिए और समाज में अंतर धार्मिक और अंतरजातीय विवाद पैदा करने के उद्देश्य से की गई है. जबकि वह लोग गोलवलकर की विचारधारा से विगत कई वर्षों से दलितों और अल्पसंख्यकों को जोड़ने का काम कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह द्वारा इस षड्यंत्र कारी ट्वीट के माध्यम से सोशल मीडिया पर समाज में सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने का खतरा उत्पन्न हो रहा है.
पुस्तक में है सामाजिक समरसता का बड़ा संदेश: सोनिया जैन ने कहा कि दिग्विजय सिंह द्वारा जानबूझकर भारत सरकार की निर्वाचित सरकार के खिलाफ लोगों को भड़काया जा रहै है. साथ ही भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए अल्पसंख्यकों और दलितों को भड़काने कार्य दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी के षड्यंत्र में कार्य किया जा रहा है. जबकि गोलवलकर उर्फ गुरु जी ने अपनी पुस्तक "वी ओर आवर नेशनहुड डिफाइंड" में सामाजिक समरसता का बड़ा संदेश दिया है और उनके इस कृति को वह अपने जीवन का आदर्श मानती हैं. उनके आदर्श के आधार पर समाज के सभी वर्गों को एक साथ लाकर संपूर्ण भारत राष्ट्र के उत्थान हेतु कार्य कर रही हूं.