वाराणसी:3 दिनों तक चलने वाले G20 सम्मेलन का आज से आगाज होने जा रहा है. वाराणसी के हस्तकला संकुल में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन के लिए सोमवार का दिन महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सोमवार को G20 देशों के मिनिस्टर और भारत के विदेश मंत्री इस बैठक में महत्वपूर्ण मंथन करेंगे. एस जयशंकर वाराणसी पहुंच चुके हैं और आज एक इंटरनेशनल संगोष्ठी में हिस्सा लेने काशी विद्यापीठ जाएंगे, जबकि दोपहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचेंगे और शाम को G20 मेहमानों के लिए आयोजित स्वागत भोज में शामिल होंगे.
केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में G20 विकास मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह बैठक 11 से 13 जून 2023 के बीच वाराणसी में आयोजित की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत की अध्यक्षता में हो रही G20 की बैठक के आरंभ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभा को संबोधित करेंगे.
वाराणसी विकास मंत्रियों की बैठक ऐसे समय हो रही है, जब विकास से संबंधित चुनौतियां अपने चरम पर हैं. इनमें आर्थिक मंदी, ऋण संकट, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, प्रदूषण और जैव विविधता के नुकसान, बढ़ती गरीबी और असमानता, खाद्य और ऊर्जा असुरक्षा, जीवन यापन का लागत संकट, वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला व्यवधान, भू-राजनीतिक संघर्ष और बढ़ता तनाव शामिल है. G20 विकास मंत्रिस्तरीय बैठक सतत विकास लक्ष्यों की उपलब्धियों में तेजी लाने और विकास, पर्यावरण और जलवायु एजेंडा के बीच तालमेल को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक रूप से सहमत होने का अवसर प्रदान करेगी.