MP Vande Bharat: मध्य प्रदेश के 3 नए रूट पर चलेंगी वंदे भारत, इंदौर-जबलपुर बसों से मात खा रहीं ट्रेनें
मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. इंडियन रेलवे वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल के रास्ते रीवा, खजुराहो और अहमदाबाद तक के लिए चलाने जा रही है. एक तरफ रेलवे वंदे भारत ट्रेन के रूटों की संख्या बढ़ा रही है वहीं, दूसरी तरफ भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर रूट के लिए यात्रियों का टोटा बना हुआ है.
मध्य प्रदेश के 3 नए रूट पर चलेंगी वंदे भारत
By
Published : Jul 7, 2023, 9:04 PM IST
|
Updated : Jul 7, 2023, 9:34 PM IST
वंदे भारत ट्रेनों को नहीं मिल रहे यात्री
भोपाल।मध्यप्रदेश को दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अब तीन नए रूट पर और वंदे भारत चलाए जाने की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि प्रदेश के रीवा, खजुराहो के अलावा भोपाल से अहमदाबाद के लिए भी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल सकती है. हालांकि अभी शुरू हुई भोपाल-इंदौर और भोपाल जबलपुर रूट की वंदे भारत एक्सप्रेस इस रूट पर चलने वाली दूसरी ट्रेनों और बसों से मात खा रही हैं. खासतौर से भोपाल-इंदौर रूट के यात्रियों को वंदे भारत में सफर से बेहतर अभी भी बस का सफर ज्यादा आसान लग रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह इसका किराया है.
वंदे भारत में यात्रियों का टोटा:मध्यप्रदेश में भोपाल से इंदौर और भोपाल से जबलपुर रूट पर दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हुई है. लेकिन दोनों ही रूट पर ट्रेन के लिए यात्रियों का टोटा बना हुआ है. इन दोनों रूट की वंदे भारत ट्रेन ज्यादा किराए और बसों से मात खा रही है. सबसे पहले बताते हैं कि इन दोनों रूट की ट्रेनों को यात्री फिलहाल नहीं मिल रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, जून के महीने में इंदौर से भोपाल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस में सिर्फ 21 फीसदी ऑक्यूपेंसी थी.
मध्य प्रदेश के 3 नए रूट पर चलेंगी वंदे भारत
रोजाना खाली पड़ी सीटें: 7 जुलाई को भोपाल से इंदौर के बीच चलने वाली वंदे भारत में 312 सीटें खाली हैं. इसे अलावा 8 जुलाई को 354 सीट उपलब्ध हैं. 10 जुलाई को 400 सीटें उपलब्ध हैं. भोपाल से जबलपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस में सिर्फ 29 फीसदी सीटें ही भरी हैं. 7 जुलाई को इस ट्रेन की 273 सीटें उपलब्ध बताई गई. जबकि 8 जुलाई की 358 सीटें उपलब्ध हैं.
बसों से मात खा रही ट्रेन:भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन से शाम 7 बजकर 25 मिनिट पर रवाना होकर साढ़े 10 बजे इंदौर पहुंचती है. यानी 3 घंटे 6 मिनिट में ट्रेन इंदौर पहुंचा देती है. इसके किराए के रूप में यात्रियों को एसी चेयर के लिए 955 रुपए और एग्जीक्यूटिव चेयरकार के लिए 1790 रुपए देना पड़ रहे हैं. जबकि भोपाल से इंदौर के बीच हर 15 मिनिट पर एसी बस सुविधा यात्रियों के लिए उपलब्ध है. इसमें 450 रुपए देकर यात्री 4 घंटे में इंदौर पहुंच जाता है. जाहिर है एक घंटे के लिए यात्रियों को दोगुनी से ज्यादा किराया देना मुनासिब नहीं लग रहा है.
भोपाल से जबलपुर एसी चेयर कार का किराया 1055 रुपए: यही स्थिति भोपाल से जबलपुर ट्रेन का है. भोपाल से जबलपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 7 बजे रवाना होकर 11 बजकर 35 मिनिट पर यानी 4 घंटे 35 मिनिट में जबलपुर पहुंचाती है. भोपाल से जबलपुर का एसी चेयर कार का किराया 1055 रुपए है, जबकि एग्जीक्यूटिव चेयरकार के लिए 1880 रुपए देने पड़ रहे हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 5 बजकर 40 मिनिट पर रानी कमलापति से रवाना होकर 10 बजकर 55 मिनिट पर जबलपुर पहुंचती है. यानी 5 घंटे 15 मिनिट में. इसका एसी चेयर कार का किराया 565 रुपए है. भोपाल से जबलपुर के बीच भी हर आधे घंटे पर बसे हैं, जिसका किराया अधिकतम 800 रुपए है.
उधर किराया कम करने की तैयारी:उधर वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए रेल मंत्रालय ने इसका किराया घटाने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि कम दूरी की वंदे भारत ट्रेन का किराया 30 फीसदी तक कम हो सकता है. इस लिहाज से देखा जाए तो भोपाल से इंदौर के वंदे भारत ट्रेन का किराया एसी चेयरकार का किराया करीब 670 रुपए हो सकता है. इसी तरह भोपाल से जबलपुर का एसी चेयर कार का किराया 710 रुपए तक हो सकता है.