बारीपदा :कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन भारत समेत कई देशों के लिए खतरा बना हुआ हैं. बचाव के लिए देशभर में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच ओडिशा में टीकाकरण के विरोध का मामला सामने आया है. यहां ग्रामीणों ने टीकाकरण टीम को कई घंटे तक रोके रखा.
घटना मयूरभंज जिले की बड़ाखमन पंचायत (Badakhaman panchayat) के तलसारी की है. यहां मंगलवार शाम ग्रामीणों ने टीकाकरण दल को कई घंटे तक रोके रखा. स्थिति ये हुई कि टीम को बचाने के लिए पुलिस कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर पहुंचना पड़ा.
उदाला ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ), स्थानीय तहसीलदार और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया तब जाकर किसी तरह वैक्सीनेशन टीम जा सकी. टीकाकरण टीम लगभग छह घंटे तक वहां फंसी रही. वैक्सीनेशन टीम में एक आंगनवाड़ी वर्कर और एक आशा वर्कर शामिल थी.