बेंगलुरु :पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले छात्रों और काम के लिए जाने वाले कर्मचारियों को 22 जून टीका लगाया जाएगा. इसके अलावा ओलंपिक (Olympics) के लिए टोक्यो जाने वाले खिलाड़ियों के लिए टीकाकरण अभियान (Vaccination drive) भी 22 जून से चलाया जाएगा. इस बात की जानकारी स्टेट कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख (State Covid task force head) डॉ सी एन अश्वथा नारायण (Dr.C.N.Ashwatha Narayana) ने दी.
उन्होंने शनिवार को बताया कि पूर्वी क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारी (East zone Health Officer) को BBMP सीमा के भीतर सक्षम प्राधिकारी के रूप में तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि उपरोक्त समूहों के लिए दूसरी खुराक उन लोगों को दी जाएगी जिन्होंने वैक्सीन की पहली खुराक (first dose of vaccine) प्राप्त करने के बाद 28 दिन पूरे कर लिए हैं.
डॉ नारायण ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी स्व-घोषणा प्रमाणपत्र फॉर्म (Self Declaration Certificate Form), अनुलग्नक-4 (Annexure-4) में लाभार्थियों द्वारा प्राप्त जानकारी की भी जांच करेगा और सत्यापन पत्र जारी (validation letters) करेगा.इस सत्यापन प्रमाण पत्र को टीकाकरण के लिए कोविल पोर्टल (CoWin portal) पर अपलोड करना होगा.