दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वैक्सीन की पहली डोज ले चुके लोगों को कोविड टेस्ट से मिलेगी छूट - वैक्सीन की पहली डोज

कर्नाटक सरकार ने वैक्सीन की पहली डोज ले चुके यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट से छूट दे दी है. सरकार ने कहा है कि राज्य की यात्रा करने वाले लोगों के लिए RT-PCR जांच की निगेटिव रिपोर्ट या कम से कम कोविड टीके की एक खुराक की टीकाकरण सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा.

कर्नाटक
कर्नाटक

By

Published : Jun 30, 2021, 1:10 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक सरकार ने कहा है कि राज्य की यात्रा करने वाले लोगों के लिए RT-PCR जांच की निगेटिव रिपोर्ट या कम से कम कोविड टीके की एक खुराक की टीकाकरण सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा. गाइडलाइंस के मुताबिक, RT-PCR की रिपोर्ट 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए.

सरकार ने कहा है कि यह नियम फ्लाइट, बस, ट्रेन और टैक्सी आदि साधनों से आने वाले यात्रियों पर लागू होगा. साथ ही यह महाराष्ट्र से कर्नाटक आने वाली सभी उड़ानों के लिए भी लागू होगा.

बता दें कि इससे पहले असम सरकार ने घोषणा की थी कि जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लग चुकी हैं, उन्हें असम में हवाई अड्डों या रेलवे स्टेशनों पर आने के समय अनिवार्य परीक्षण रिपोर्ट की जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें- वैक्सीन की दोनों डोज लगाकर असम आने वालों को कोविड के अनिवार्य परीक्षण से छूट

गोवा सरकार ने भी 28 जून को कोविड टीके की दोनों खुराक लेने वाले पर्यटकों को बिना कोविड निगेटिव प्रमाण-पत्र के राज्य में आने की अनुमति दी थी. राज्य के सीएम प्रमोदी सावंत ने कहा था कि जिन लोगों के पास पूर्ण टीकाकरण प्रमाण पत्र है, उन्हें गोवा में आने की अनुमति दी जाएगी. यह उन लोगों के लिए हो सकता है जो पर्यटन, व्यवसाय या अन्य कारणों से आ रहे हैं.

और अधिक पढ़ें- दोनों टीका लगाए पर्यटकों को गोवा आने की छूट : सीएम प्रमोद सावंत

ABOUT THE AUTHOR

...view details