दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रोफेसर पर लगा मोबाइल चोरी करने का आरोप, घर से मिले 30 फोन - Government Medical College Professor theft case

राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के एक प्रोफेसर पर छात्रों की मोबाइल चोरी करने के आरोप लगे हैं. उनके घर से 30 मोबाइल बरामद किए गए हैं. पकड़े जाने पर प्रोफेसर ने दावा किया कि ये सारे फोन उनके अपने हैं.

srinagar medical college
मेडिकल कॉलेज का प्रोफेसर

By

Published : Dec 19, 2021, 8:01 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 8:12 PM IST

श्रीनगर:पेशे से प्रोफेसर, लेकिन काम मोबाइल चोरी करना. जी हां बात हो रही है उत्तराखंड में स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर की. यहां एक छात्र का मोबाइल चोरी हो गया. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसे देखकर सभी कोई सन्न रह गए. क्योंकि फोन को एक प्रोफेसर साहब ले जाते हुए नजर आए. जब प्रोफेसर का कमरा खंगाला गया तो, वहां एक-दो नहीं, बल्कि 30 मोबाइल निकले. मामले में कॉलेज प्रशासन ने प्रोफेसर के खिलाफ जांच कमेटी बैठा दी है.

दरअसल, मामला 15 दिसंबर का है, राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में परीक्षा चल रही थी, जो छात्र मोबाइल लेकर आए थे, उनके फोन कक्ष निरीक्षकों ने जमा करवा दिए. परीक्षा खत्म होने के बाद एक छात्र का फोन नहीं मिला. इससे एनोटॉमी विभागाध्यक्ष प्रो अनिल द्विवेदी सकते में आ गए. उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग खंगाली, तो वह दंग रह गए. कॉलेज के एक सीनियर प्रोफेसर, जो पिछले 10 सालों से कार्यरत हैं, वह फोन ले जाते दिखे.

प्रो. द्विवेदी ने यह प्रकरण प्राचार्य प्रो. सीएम रावत के समक्ष रखा. जिसके बाद प्राचार्य संस्थान के अधिकारियों के साथ संबंधित प्रोफेसर के कमरे में पहुंचे. यहां उन्होंने प्रोफेसर से फोन के बारे में पूछा, तो वह साफ मुकर गए. उन्हें बताया गया कि वह कैमरे में दिखाई दे रहे, तो फिर भी नहीं माने. इसके बाद तलाशी ली गई, तो वहां लगभग 30 मोबाइल मिले. पूछने पर उन्होंने बताया कि सारे फोन उनके हैं. फोन की पहचान के लिए छात्र को बुलाया गया, तो उसने अपना फोन पहचान लिया.

घर से बरामद हुए 30 फोन

ये भी पढ़ें:संसदीय समिति ने नए कानून की आवश्यकता पर CBI के विचार मांगे

इसके बाद कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. सीएम रावत ने कहा छात्र का फोन फॉर्मेट कर दिया गया था. जिससे जाहिर होता कि फोन भूलवश नहीं उठाया गया. आरोपी प्रोफेसर पर क्लास में न पढ़ाने और फोन पर अनावश्यक मैसेज भेजने के भी आरोप हैं. पूरे मामलों की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है.

ये भी पढ़ें:अजमेर दरगाह की जियारत के बाद बोले फारूक अब्दुल्ला, भाजपा के साथ न कभी थे न रहेंगे

Last Updated : Dec 19, 2021, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details